Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

होशियारपुर की प्रसिद्ध महिला डाक्टर की हत्या का दोषी भतीजा गिरफ्तार

NULL

01:00 PM Aug 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-होशियारपुर : दो दिन पहले होशियारपुर के माल रोड़ स्थित जिला पुलिस प्रमुख के रिहायशी स्थल के नजदीक रहने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू शर्मा की बहुचर्चित हत्या के मामले में पुलिस ने जालंधर में रहने वाले दोषी उसके संगे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस लाईन में बुलाएं गए फटाफट पत्रकार सम्मेलन के दौरान आईजी जालंधर जोन अर्पित शुक्ला ने बताया कि कुछ वक्त पहले अमित शर्मा ने अपनी बुआ डॉ. मंजू शर्मा से पैसों की मांग रखी थी और डॉ मंजू शर्मा द्वारा स्पष्ट इंकार किए जाने के कारण गुस्से में आकर उसने मंजू शर्मा का कत्ल कर दिया।

श्री अर्पित शुक्ला ने बताया कि आरोपी अमित शर्मा उर्फ जिम्मी जोकि मृतका डॉ मंजू शर्मा के भाई विनय शर्मा का बेटा है, वह पुलिस स्टेशन 12 दरी के क्षेत्र गोबिंदनगर के मकान न. ईजी 1026 का रहने वाला है। दिन-दिहाड़े हुए इस कत्ल को चुनौती समझते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और होशियारपुर के एसएसपी ईलनचेलियन के निर्देषो के मुताबिक एसपी इंवेस्टीगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर की अगुवाई में डीएसपी सुखविंद्र सिंह, थाना सिटी के प्रमुख क मलजीत सिंह और सीआईए स्टाफ होशियारपुर के प्रमुख सुखङ्क्षवद्र सिंह की जांच टीम बनाई गई।

जिन्होंने 72 घंटों के अंदर -अंदर मामले को हल कर लिया। शुक्ला के मुताबिक आरोपी अमित शर्मा बालाजी ट्रैवल के नाम से जालंधर में ट्रैवल एजेंसी का काम करता है और इसने लोगों को बाहर भेजने के नाम पर पैसे भी ठंगे हुए थे , आजकल इसके काम में मंदा था। लोगों को पैसे वापिस करके अपना काम चलाने की मंशा लिए यह अपनी बुआ डॉ मंजू से ढाई लाख रूपए की मदद मांगने आया था किंतु उसने स्पष्ट इंकार कर दिया। आरोपी के मुताबिक उसने अपनी बुआ को गुस्से में आकर धक्का मारा जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गई।

इसके पश्चात उसने उसी के दुपटटे से बुआ की गर्दन दबा दी और मौत हो गई। इसी दौरान घटनाक्रम को लूटमार का बताने के इरादे से उसने मृतका चेहरे पर वार किए और फरार हो गया था। यह भी पता चला है कि दोषी अमित शर्मा ने अपनी मृतक बुआ से कुछ खाली इस्टामपेपरों पर हस्ताक्षर भी करवा रखे थे, जिसे पुलिस ने बरामद किए है। फिलहाल दोषी को अदालत से रिमांड प्राप्त करके पूछताछ की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article