Bhilwara News: युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत की घाट, बढ़ा सांप्रदायिक तनाव, जानें पूरा मामला
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार (4 जुलाई) रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि कार और ठेले के बीच हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें 25 वर्षीय युवक सीताराम कीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। (Bhilwara News) मृतक और आरोपी अलग-अलग समुदाय के हैं, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है। हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय विधायक समेत कई लोग धरने पर बैठ गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मुख्य आरोपी शरीफ गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जहाजपुर में 10 थानों का बल तैनात किया गया है। (Bhilwara News) प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे टोंक जिले में उसके पैतृक गांव भिजवाना है।
मोहर्रम के जुलूस के दौरान विवाद
उधर, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ कस्बे में मुहर्रम जुलूस को लेकर विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। हालांकि, प्रशासन ने दावा किया है कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद समझौता हो गया है और जुलूस का रूट छोटा कर दिया गया है। (Bhilwara News) इसके बावजूद तनाव बरकरार है और एहतियात के तौर पर बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर भीलवाड़ा की घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलने दिया जाएगा।
हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
कुंभलगढ़ में हिंदू संगठनों ने सुबह का प्रदर्शन स्थगित कर दिया है, लेकिन बाजार खोलने और प्रदर्शन न करने को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। (Bhilwara News) जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार इलाके में मौजूद हैं ताकि हालात सामान्य हो सकें। भीलवाड़ा और कुंभलगढ़ में यह तनाव राज्य सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन गया है, खासकर तब जब दो बड़े धार्मिक अवसर एक ही दिन पड़ रहे हैं।
read also :कबाड़ बेचने वाले की बेटी ने रचा इतिहास, माइक्रोसॉफ्ट में मिला 55 लाख का पैकेज