W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में MIDC की डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

01:15 PM Nov 07, 2025 IST | Himanshu Negi
महाराष्ट्र में midc की डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग  दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
Bhiwandi Firing News
Advertisement

Bhiwandi Firing News: महाराष्ट्र के भिवंडी में आज डाईंग कंपनी धू-धू करके जल गई है। बता दें कि सरवली MIDC में स्थित मंगल मूर्ती नीट डाईंग कंपनी में आज भीषण आग लग गई और आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां जुटीं हुई है। इस कंपनी में कपड़े को रंगने का काम किया जाता है और आग लगने के बाद बड़े पैमाने पर नुकासन हो सकता है लेकिन किसी भी हाताहात होने की खबर सामने नहीं आई है।

Bhiwandi Firing News

Bhiwandi Firing News
Bhiwandi Firing News (source: social media)

MIDC की डाइंग कंपनी में आज सुबह लगभग 9:15 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी। कुछ ही देर में आग ने कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण आग में धुएं का गुबार दूर तक देखा गया। बता दें कि आग की खबर मिलने के बाद भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली और ठाणे से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

MIDC Dyeing Company

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कंपनी एक भूतल और दो मंज़िला इमारत में चल रही थी जहाँ कपड़े रंगने का काम होता था। अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Maharashtra Firing News Today

(source: social media)

भीषण आग लगने के बाद अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है।

ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, अस्पताल और रेलवे स्टेशन से तुरंत हटाए जाएं आवारा कुत्ते

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×