सुशांत मामले में CBI जांच की मंजूरी के बाद भाजपा ने की अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग
भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उच्चतम न्यायालय के सीबीआई सौंपने के बाद कहा कि गृहमंत्री देशमुख को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
01:57 PM Aug 19, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट के बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उच्चतम न्यायालय के सीबीआई सौंपने के बाद कहा कि गृहमंत्री देशमुख को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। सोमैया ने कहा कि मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त ने मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की।
Advertisement
उधर पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद इसका अध्ययन कर आगे कदम उठायेंगे। इस बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की प्रमुख घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के पौत्र पार्थ पवार ने जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर ट्वीट किया ‘ सत्यमेव जयते’! पार्थ पवार राकांपा प्रमुख के भतीजे अजीत पवार के पुत्र हैं।
सुशांत सुसाइड केस : SC के फैसले पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी- ‘सीबीआई जय हो’
Advertisement

Join Channel