Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bhool Chuk Maaf Movie Review : सरकारी नौकरी में फंसा Ranjan-Tittli का रिश्ता, क्या हो पाएगी शादी?

क्या सरकारी नौकरी बनेगी रंजन-तितली की शादी में बाधा?

09:51 AM May 23, 2025 IST | Yashika Jandwani

क्या सरकारी नौकरी बनेगी रंजन-तितली की शादी में बाधा?

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी दर्शकों को रोमांटिक कॉमेडी का मजा देती है। कहानी रंजन और तितली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के लिए सरकारी नौकरी की शर्त से जूझते हैं। करण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसी और मनोरंजन का पूरा पैकेज है।

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ऐसे में आप भी यह फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो कैसे है ये फिल्म, चलिए जानते हैं।

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म भूल चूक माफ की पूरी कहानी रंजन (Ranjan)और तितली (Tittli) के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां ये दोनों कपल काफी लंबे समय से शादी करना चाहते हैं लेकिन तितली के पिता की एक शर्त रहती है कि लड़के की अगर सरकारी नौकरी होगी तभी शादी होगी। शादी के लिए दोनों कई बार घर से भागे भी रहते हैं लेकिन शादी करते नहीं हैं। वहीं जब बात शादी की आती है तो, 29 तारीख पर रंजन की पूरी जिंदगी अटक जाती है। ऐसे में तितली को अपना बनाने के लिए रंजन क्या सरकारी नौकरी की परीक्षा देता है?? या कोई दूसरा रास्ता अपनाता, यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

स्टार कास्ट की एक्टिंग

फिल्म भूल चूक माफ में एक्टर राजकुमार राव (रंजन) का किरदार निभा रहे हैं। तो वहींवामिका इस फिल्म में (तितली) का किरदार निभा रही हैं। दोनों एक्टर्स ने इस फिल्म में लीड की भूमिका निभाई है। जबरदस्त सितारों से सजी यह फिल्म आपको हंसी से लोटपोट कर देगी। सीमा पाहवा, संजय मिश्रा के अलावा इस फिल्म में कई सहायक कलाकार देखने को मिलेंगे, सभी ने अपना काम बेहतर किया है।

डायरेक्शन

यह फिल्म करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले डायरेक्टर महारानी जैसी वेब सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं। उनका काम अच्छा है। कहानी को ज्यादा खींचा नहीं गया है। 2 घंटे 10 मिनट की यह फिल्म बिलकुल भी बोर नहीं करेगी। एक्टर राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग ने सबको इंप्रेस कर दिया है। उनकी इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

Kesari Veer Movie Review : शिव भक्त बन दुश्मनों पर गरजे Suniel Shetty, बहादुर योद्धाओं की कहानी

म्यूजिक

फिल्म भूल चूक माफ में कई गाने सुननेको मिलेंगे। लेकिन कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का इसमें एक आइटम नंबर होता है। जहां उन्होंने अपने मूव्स से फैंस को घायल किया है। कहानी को बांधे रखने के लिए फर्स्ट हॉफ में ही दो गाने सुनने को मिलते हैं। सांग “कोई ना” इस गाने को हरनूर और श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। यह पंजाबी गाने वालियान का रीमेक है।

देखें या नहीं

अगर आपको रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। रोमांस और प्यार के साथ यह फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे को उजागर करती है। Punjab Kesari.Com इस फिल्म को 3.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।

Advertisement
Next Article