W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उजड़ गया मछली परिवार, 100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला मोहन यादव सरकार का बुलडोजर

02:36 PM Aug 21, 2025 IST | Neha Singh
उजड़ गया मछली परिवार  100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला मोहन यादव सरकार का बुलडोजर
Bhopal Bulldozer Action

Bhopal Bulldozer Action: मध्य प्रदेश में भोपाल के चर्चित ड्रग माफिया मछली परिवार (Macchali Parivar) पर मोहन यादव सरकार बड़ा एक्शन लिया है। ड्रग तस्करी और रेप मामले में आरोपी यासीन और शाहवर मछली के आलीशान मकान पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी इस कोठी को बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने कोठी के अंदर रखा सामान बाहर निकलवाया। कोठी को तोड़ने के लिए दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन का उपयोग किया गया। इसके अलावा किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए मौके पर 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

Bhopal Bulldozer Action: एक एकड़ में फैली थी कोठी

अधिकारियों के अनुसार, यह कोठी लगभग एक एकड़ में फैली हुई थी, जिसमें गार्डन और अन्य सुविधाएं शामिल थीं। इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान SDM विनोद सोनकिया, पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगभग 400 पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया था।

Bhopal Bulldozer Action
Bhopal Bulldozer Action

Bhopal Bulldozer Action: 6 अन्य अवैध निर्माण पर भी चला बुलडोजर

शारिक मछली के वकील गोपेश सिक्केवाल और विशेष नामदेव ने दावा किया कि कोठी की कीमत लगभग 25 करोड़ है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध था और सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। यह पहली बार नहीं है जब मछली परिवार के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई हुई हो। इससे पहले 30 जुलाई को प्रशासन ने 6 अवैध निर्माण ढहाए थे और हथाईखेड़ा स्थित एक कोठी को सील किया गया था। अब प्रशासन मछली परिवार की अन्य संपत्तियों की जांच में जुटा है, जिनके अवैध या जबरन कब्जा करने की आशंका है।

Bhopal Bulldozer Action
Bhopal Bulldozer Action

Bhopal Drug Case: 100 करोड़ की संपत्ति पर चला बुलडोजर

बता दें शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन मछली कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि इन आरोपियों के पास शहर में कई जगहों पर अवैध संपत्तियां हैं। इसके अलावा इस परिवार पर ड्रग सप्लाई करने के भी आरोप हैं। इसके बाद पुलिस ने शारिक मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया। अब तक प्रशासन करीब 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला चुका है।

ये भी पढ़ें- घर का दरवाज़ा खुला और अंदर दिखा खौफनाक मंजर, 5 लोगों की ऐसी हालत…

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×