For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhopal Fire: भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 40 फीट ऊंची उठीं लपटें

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है

10:55 AM Mar 01, 2025 IST | Himanshu Negi

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है

bhopal fire  भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग  40 फीट ऊंची उठीं लपटें

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।  भोपाल का ये इलाका राजधानी के बिल्कुल बीच में है। केमिकल फैक्ट्री जेके रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास स्थित है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है।

Amit Shah ने Manipur में बैठक की, 8 मार्च से जनता के लिए मुक्त आवाजाही के आदेश

40 फीट तक ऊंची उठीं लपटें

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि इसने आसपास खड़े ऑटो और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया है। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया है। आग की लपटें 40 फीट तक ऊंची उठ रही हैं। इस आगजनी से लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया गया है। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई है।

Rajasthan: विजयनगर रेप मामले में सड़कों पर आए आक्रोशित लोग, अजमेर बंद का ऐलान

आग लगने का कारण साफ नहीं

फैक्ट्री में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण बता रहे हैं। अशोका गार्डन पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) मौके पर मौजूद हैं। गोविंदपुरा, बोगदा पुल और फतेहगढ़ से पहुंची दमकल गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×