For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhopal Gender Change Case: दोस्त के प्यार में जेंडर चेंज कराया, कई बार किया रेप और फिर ..., हैरान कर देगा मामला

12:17 PM Jul 03, 2025 IST | Neha Singh
bhopal gender change case  दोस्त के प्यार में जेंडर चेंज कराया  कई बार किया रेप और फिर      हैरान कर देगा मामला

Bhopal Gender Change Case: महिला- पुरुष के अजीब प्रेम संबंध तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो पुरुषों के प्रेम का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपने दोस्त के प्यार में पड़ कर एक शख्स ने अपना जेंडर ही चेंच करवा लिया। 27 वर्षीय पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया है कि उसने अपने समलैंगिक दोस्त के लिए अपना जेंडर चेंज करवा लिया लेकिन दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धोखा दिया। इतना ही नहीं पीड़ित शख्स ने अपने दोस्त पर काला जादू करने के भी आरोप लगाए हैं।

दोस्त के प्यार में करवाई सर्जरी

पीड़ित की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह से मामले कि जानकारी देते हुए कहा कि एक शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 10 साल पहले 25 वर्षीय युवक अपनी बहन के ससुराल नर्मदापुरम गया था, जहां उसकी मुलाकात शुभम यादव नाम के शख्य से हुई। दोनों की दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। (Bhopal Gender Change Case)  पीड़ित का कहना है कि उसने काला-जादू कर उसे अपनी वश में कर लिया। बाद में आरोपी ने मांग की कि वह अपनी सर्जरी करावा कर लड़के से लड़की बन जाए ताकि दोनों की शादी हो सके। शख्स ने उसकी बात मान ली और इंदौर में एक अस्पताल में जाकर अपना जेंडर चेंज करवा लिया।

शादी का वादा करके मुकर गया आरोपी

शख्स ने अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया, लेकिन आरोपी शुभम अपने वादे से मुकर गया। (Bhopal Gender Change Case) आरोपी पीड़ित का योन शौषण करता रहा। इतना हीं नहीं उसने पीड़ित को ब्लैकमेल करके 10 लाख रुपए की मांग भी की। शख्स ने बताया कि आरोपी ने उसे बंधक बनाकर कई बार उसके संबंध बनाए।

जांच जारी

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों कई सालों से दोस्त थे। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसकी रिपोर्ट नर्मदापुरम जिले के संबंधित थाने को भी भेजी जाएगी। (Bhopal Gender Change Case) चूंकि पीड़िता ने लिंग परिवर्तन कराया है, इसलिए आरोपी पर जबरन वसूली के साथ दुष्कर्म का भी आरोप लगाया गया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता को धमकाने और पैसे ऐंठने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

Also Read- 11वीं के छात्र को होटल बुलाती थी इंग्लिश टीचर, दवा खिलाकर एक साल करती रही…

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×