Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BHU UG 2025 Admission Last Date: जल्द करें आवेदन, जानें कब है आखिरी तारीख

09:38 AM Jul 31, 2025 IST | Himanshu Negi
BHU UG Admission Last Date

BHU UG 2025 Admission Last Date: उत्तर प्रदेश में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में दाखिला लेने का प्रोसेस जारी है। बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को 31 जुलाई तक तय किया गया था, लेकिन अब विश्विद्यालय ने रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख को 2 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। अब जिन उम्मीदवारों नें UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उनके लिए यह मौक मिल गया है। आईए विस्तार से जानते है कि कैसे फॉर्म को भरा जाए और कक्षा कब शुरू होगी।

आइये जानते हैं BHU UG 2025 Admission last date क्या है?

BHU ने एडमिशन करवाने के लिए सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार 2 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदन करने के बाद 4 और 5 जुलाई को सुधार करने का मौका दिया जाएगा और 8 अगस्त को सीट के लिए अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि 11 अगस्त से एडमिशन लेने का फेज शुरू हो जाएगा और 18 अगस्त तक चार फेज की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इन सभी प्रक्रिया को पूरी होने के बाद 28 अगस्त को कक्षा शुरू हो जाएगी।

Advertisement

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

BHU UG 2025 Admission Last Date: UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। इन आसान स्टेप्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।

bhuonline.in की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
UG Admission 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए E-mail ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें
सभी जरूरी जानकारी को भी भरें।
जरूरी दस्तावेज भरने के लिए फोटो अपलोड करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस को जमा करें।
सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी भरने के बाद प्रिंट आउट निकालें

कैसे होगा एडमिशन

BHU में UG कोर्स के लिए CUET की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा और रजिस्ट्रेशन के दौरान परीक्षा में हासिल किए गए स्कोरकार्ड को अपलोड करना जरूरी होगा। बता दें कि सीट के लिए अलॉटमेंट की प्रक्रिया के बाद भी सीट खाली रहती है तो 18 और 22 अगस्त को स्पाट राउंड की जानकारी दी जाएगी।

ALSO READ: IIT JAM 2026 ka Registration kaise kare, जानें पूरा प्रोसेस

Advertisement
Next Article