Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bhumi Pednekar Looks: ट्राई करें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के स्टाइलिश लुक्स, सोशल मीडिया पर जम कर हो रहा हैं वायरल

09:00 AM Oct 13, 2024 IST | Priya Mishra

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत और अनोखे लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश लुक शेयर किए। जिसे देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। आइए देखते हैं भूमि पेडनेकर के कुछ सबसे खास और अनोखे लुक, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

भूमि की साड़ी और महारानी लुक

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में रॉयल महारानी स्टाइल में एक खूबसूरत हैवी साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। जिसमें उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को बेहद खास और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया है। भूमि ने इस लुक को पुराने यूनिक हेयरस्टाइल, पर्ल ज्वैलरी और खास कूल हैंड बैग के साथ कैरी किया है। भूमि ने अपने इस रॉयल साड़ी लुक को रेट्रो स्टाइल वाले चश्मे के साथ पूरा किया है। भूमि के इस खास लुक को देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

खास रेट्रो स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर ने अपने इस रेट्रो स्टाइल लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस खूबसूरत ब्लैक रेट्रो ड्रेस में भूमि बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लैक नेट रेट्रो ड्रेस को हैवी पर्ल ज्वैलरी के साथ कैरी किया है। भूमि ने इस खूबसूरत ड्रेस को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। इस खास रेट्रो लुक में भूमि किसी पुरानी हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। भूमि का ये पुराना रेट्रो लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

खूबसूरत इंडो वेस्टर्न ड्रेस

भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास लुक को शेयर किया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आईं। भूमि का ये लुक काफी अनोखा और अलग है, जिसमें उन्होंने इंडियन स्टाइल कुर्ता ड्रेस को पारंपरिक भारतीय पायल और खूबसूरत जूतियों के साथ स्टाइल किया है। भूमि ने इस खास ड्रेस पर पारंपरिक कढ़ाई के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी की है। भूमि का ये खास इंडो-वेस्टर्न लुक सभी को पसंद आ रहा है।

भूमि का खास हेयर स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर अक्सर अपने साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। भूमि ने इस लुक में ब्लूइश सिल्वर कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस खास लुक में भूमि के हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, इसे खास बनाने के लिए उन्होंने ब्रेड हेयरस्टाइल को डिटेलिंग के साथ खूबसूरती से एक्सेसराइज किया है। भूमि का यह लुक सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन गया है।

येलो कलर यूनिक आउटफिट

इस लुक में भूमि ने बेहद खूबसूरती के साथ बेहद पारंपरिक तरीके से इस अनोखे पीले आउटफिट को स्टाइल किया है। भूमि ने बेहद फैशनेबल क्रॉप टॉप के साथ धोती स्कर्ट कैरी की है। ये पीला लुक किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। भूमि ने इस आउटफिट को मैचिंग चूड़ियों, हैवी इयररिंग्स, कमर का गुच्छा और मॉडर्न स्टाइलिश बाजूबंद के साथ पूरा किया है। भूमि इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, और फैन्स से खूब तारीफें बटोर रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article