Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Lust Stories के इंटीमेट सीन पर सालों बाद भूमि पेडनेकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये गला घोंटने जैसा था...'

भूमि पेडनेकर ने ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ फिल्‍म में अपने इंटीमेट सीन पर 4 साल बाद चुप्‍पी तोड़ी है। एक इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने कहा कि नील भूपलम के साथ वह सीन करते हुए वह घबरा गई थीं। उनके तन पर तब नाम मात्र ही कपड़े बचे थे।

01:36 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

भूमि पेडनेकर ने ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ फिल्‍म में अपने इंटीमेट सीन पर 4 साल बाद चुप्‍पी तोड़ी है। एक इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने कहा कि नील भूपलम के साथ वह सीन करते हुए वह घबरा गई थीं। उनके तन पर तब नाम मात्र ही कपड़े बचे थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं। जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह के किरदारों से दर्शकों को इंप्रेस किया है। अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में एक मोटी लड़की रोल में भूमि ने अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत लिया था। उसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो बी-टाउन की मोस्ट ग्लैमरस और टैलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं।

Advertisement
अपनी एक्टिंग के अलावा भूमि ने कई फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोरी है। उन्हीं फिल्मों से एक है ‘लस्ट स्टोरीज’ जिसमें अदाकारा ने कई इंटीमेट सीन दिए। इन सीन्स को लेकर भूमि काफी चर्चा में छाई रहीं। वहीं हाल ही में भूमि ने फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में दिए बोल्ड सीन्स पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो काफी नर्वस थीं।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में ‘लस्ट स्टोरीज’ का पहला सीजन रिलीज हुआ था। जिसमें शॉर्ट फिल्मों की सीरीज को अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। लस्ट स्टोरीज में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला और कियारा आडवाणी के साथ आकाश ठोसर, विक्की कौशल और नील भूपलम अहम रोल में थे।

डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी सीरीज में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक हाउस हेल्प की भूमिका में नजर आईं थीं, जिसका अपने मालिक के साथ ही अफेयर रहता है। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी दिखाए गए हैं। भूमि के मालिक के किरदार में नील भूपलम नजर आए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने नील के साथ अपनी इंटीमेट सीन्स का जिक्र करते हुए बताया कि उस वक्त दौरान वह बेहद घबराई हुई थीं।

भूमि ने बताया कि “जब मैंने लस्ट स्टोरीज की, तो मैं नर्वस थी। यह गला घोंटने जैसा था, लेकिन उन दिनों हमारे साथ इंटीमेसी कॉर्डिनेटर नहीं होते थे। लेकिन जोया ने बड़ी संजीदगी के साथ मेरे और नील को लेकर वह सीन शूट किया। जोया ने मुझसे कहा कि तुम एक लड़की हो और सबसे पहले ऐसे सीन के लिए तुम्हाकरा कंफर्टेबल होना जरूरी है। लेकिन मैं नर्वस थी, क्योंकि वो रुम लोगों से भरा हुआ था और मेरी बॉडी पर नाम मात्र के कपड़े थे।’

उन्होंने आगे आगे कहा कि “हमारे पास प्रोटेक्शन था और टेक्निकली भी सब ठीक था। फिर भी नील और मुझे कहना पड़ा कि ये हमारी सीमाएं हैं। मुझे लगता है‍ कि मेरे, मेरे डायरेक्ट र और मेरे को-एक्टुर के बीच वह बातचीत बहुत जरूरी थी। इसके बाद आपके लिए वह सीन बस फिल्मे के एक हिस्सेे की तरह बन जाता है।”

Advertisement
Next Article