Aashiq Banaya Aapne गाने का Remix न बनाने पर Bhushan Kumar ने खत्म किया इस Singer का करियर?
पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) हाल के दिनों में अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। न सिर्फ अपने परिवार बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ भी उनके रिश्ते पहले से चर्चा में रहे हैं। अब उन्होंने पहली बार खुलकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ बिगड़ते प्रोफेशनल रिश्तों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कैसे शुरू हुआ मतभेद
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अमाल (Amaal Mallik) ने बताया कि टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट के लिए उन्हें रीमिक्स बनाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया। यही फैसला आगे चलकर उनके और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बीच मतभेद की बड़ी वजह बना। अमाल के मुताबिक, इस इनकार के बाद कुछ लोगों ने भूषण कुमार के कान भर दिए, जिससे उनके बीच का रिश्ता और खराब हो गया।
‘भूषण को पिता समान मानता हूं’
रिश्तों में आई दरार के बावजूद अमाल (Amaal Mallik) ने कहा कि वह भूषण कुमार को अब भी पिता समान मानते हैं और उनके दिल में उनके लिए कोई गुस्सा या नफरत नहीं है। उन्होंने कहा, “सलमान खान ने मुझे लॉन्च किया, लेकिन भूषण कुमार ने मुझ पर भरोसा जताया और टैलेंट को पहचानते हुए मुझे बड़ी फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचाया। अमाल मलिक जो भी है, उसमें भूषण (Bhushan Kumar) का अहम योगदान है।”
‘सौतेले पिता-सौतेले बेटे जैसा रिश्ता’
अमाल (Amaal Mallik) ने अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि उनका और भूषण का रिश्ता सौतेले पिता और सौतेले बेटे जैसा है। उन्होंने बताया कि भूषण कुमार देश के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल के पीछे खड़े हैं और उनके पास यह ताकत है कि वे तय कर सकते हैं कौन स्टार बनेगा और कौन नहीं।
अपनी सोच पर कायम रहने की वजह के बारे में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने भूषण (Bhushan Kumar) के ऑफर को क्यों ठुकराया, तो अमाल ने साफ कहा कि यह उनके म्यूजिक के नजरिए पर निर्भर करता है। “मैं मानता हूं कि म्यूजिक कैसे बनाया जाए, इस पर मेरी अपनी सोच है। मैं किसी से डरकर या दबाव में आकर वह काम नहीं कर सकता, जो मुझे सही न लगे। मैं सामने से कह देता हूं कि मैं कुछ चीजें नहीं करूंगा।”
रीमिक्स ऑफर को ठुकराने का फैसला
अमाल (Amaal Mallik) ने बताया कि जब उन्होंने भूषण कुमार की फिल्म के लिए रीमिक्स करने से मना किया, तो भूषण हैरान रह गए। “उन्हें यह समझ नहीं आया कि मैं उनकी फिल्म को क्यों ठुकरा रहा हूं। लेकिन मैंने शुरुआत से ही मेहनत करके हिट गाने दिए हैं। अगर किसी ने टी-सीरीज के साथ सबसे ज्यादा हिट्स दी हैं, तो वह हिमेश रेशमिया हैं। लेकिन अगर मुझसे ‘आशिक बनाया आपने’ या ‘मसक्कली’ का रीमेक बनाने को कहा जाएगा, तो मैं नहीं करूंगा। मैं अपनी फैमिली की म्यूजिक विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं और नहीं चाहता कि रीमिक्स के कारण मेरी आलोचना हो।”
फैसले में जोखिम था
अमाल (Amaal Mallik) ने माना कि इस फैसले में जोखिम था। “जब मैंने भूषण (Bhushan Kumar) का हाथ छोड़ा, तो उन्होंने भी मेरा हाथ छोड़ दिया। उन्होंने बेझिझक रीमिक्स रिलीज करना जारी रखा। मेरे माता-पिता चिंतित थे, दोस्त परेशान थे और मैं खुद भी समझ नहीं पा रहा था। लेकिन मैं जानता हूं कि उनके दिल में मेरे लिए अब भी एक सॉफ्ट कॉर्नर है।”
‘भूषण के आस-पास लोग जहर घोलते हैं’
अमाल (Amaal Mallik) ने आगे कहा कि जब कोई शख्स इतना बड़ा होता है, तो उसके आस-पास ऐसे लोग होते हैं जो उसके रिश्तों में जहर घोलने का काम करते हैं। उनके मुताबिक, यही वजह है कि उनका और भूषण (Bhushan Kumar) का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा, लेकिन सम्मान और आभार आज भी कायम है। अमाल मलिक के इस बयान ने एक बार फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में ओरिजिनालिटी और रीमिक्स कल्चर पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग उनके फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे इंडस्ट्री के बड़े नामों के खिलाफ खड़े होने का जोखिम भरा कदम मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: War 2 की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने कियारा के इस सीन पर चलाई कैची, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव?