Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भुवी और बुमराह हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं : कोहली

NULL

12:42 PM Oct 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए आज यहां उन्हें अपना शीर्ष दो गेंदबाज करार दिया और कहा कि टीम किसी भी तरह की चुनौती के लिये तैयार है।  भवुनेश्वर और बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 230 रन पर रोक दिया और फिर चार ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी।  कोहली ने मैच के बाद कहा, यह हमारे लिये काफी अच्छा मैच रहा। मैंने टास के समय कहा था कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और रात में यह बल्लेबाजी के लिये बेहतर होगी।

उन्होंने कहा, बुमराह और भुवी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा रहा। वे हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं और वे जानते हैं कि अक्सर उन्हें ही गेंदबाजी का आगाज करना है तो वे रणनीति बना सकते हैं। आज विकेट धीमा था और इसलिए उन्हें परंपरागत तरीके से विकेट लेते हुए देखना अच्छा लगा।  भारत की तरफ से शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जमाये और कोहली ने उनकी भी प्रशंसा की।  भारतीय कप्तान ने कहा, शिखर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। किसी मैच में वह नहीं चल पाता लेकिन वह अच्छी तरह से गेंद हिट कर रहा है। दिनेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा खुद के लिये और टीम के लिये अच्छे रन जुटाये। हम किसी भी चुनौती के लिये तैयार है। हमने वापसी की बात की थी और हम इसमें सफल रहे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि इस तरह की पिच पर बड़ स्कोर खड़ करने पर अच्छा दबाव बनाया जा सकता था लेकिन उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर और बुमराह की भी तारीफ की।  विलियमसन ने कहा, यह उन पिचों में से एक है जहां पर आप अच्छा स्कोर खड़ करते हो और फिर दबाव बनाते हो तो फिर गेंदबाज आपके लिये बेहद मुश्किलें खड़ कर देंगे। हमारे शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन भारत के शुरूआती गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सही जगह पर गेंद पिच करायी।  उन्होंने कहा, हमारे लिये यह सबक है और हम जानते हैं कि हमें भारत को हराने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम यहां बड़ उम्मीदों के साथ आये थे। हमने मुंबई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और हमें कानपुर में भी अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है।

भुवनेश्वर को मैन आफ द मैच चुना गया और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश की।  उन्होंने कहा, आप जैसा भी अभ्यास करते हो उसको मैदान पर दोहराना चाहते हो। मैं कभी अलग से प्रयोग करने की कोशिश नहीं करता हूं। मैं इसी तरह से गेंदबाजी करता हूं। नयी गेंद को मैं स्विंग करता हूं। आज ऐसा नहीं हो रहा था और इसलिए मैंने सही क्षेत्र में गेंद पिच कराने पर ध्यान दिया। दो विकेट हासिल करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़।

Advertisement
Advertisement
Next Article