Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

550वें प्रकाश पर्व की सांझी वार्ता को समर्पित अमृतसर से डेरा बाबा नानक तक चली साइकिल यात्रा , साइकिलिस्ट बोले- ‘खुशनसीब हैं हम’

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित संगत का हुजूम अपने-अपने तरीकों से प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी को याद करते स्वयं को सौभागयशाली समझ रहे है

04:07 PM Nov 03, 2019 IST | Shera Rajput

श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित संगत का हुजूम अपने-अपने तरीकों से प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी को याद करते स्वयं को सौभागयशाली समझ रहे है

लुधियाना-अमृतसर :  श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित संगत का हुजूम अपने-अपने तरीकों से प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी को याद करते स्वयं को सौभागयशाली समझ रहे है। पंजाब की  पावन धरती सुलतानपुर लोधी और सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के आस्था केंद्र अमृतसर में संगत की रौनकें गुरू स्थानों पर धूमधाम से पहुंच रही है। 
Advertisement
इसी बीच पंजाब स्पोर्ट्स विभाग ने अमृतसर से लेकर डेरा बाबा नानक तक साइकिल रैली निकाली।  नैशनल हाईवे पर स्थित अमृतसर के गोल्डन गेट से मजीठा के रास्ते होते हुए फतेहगढ़ चूडिय़ां से डेरा बाबा नानक पहुंचने वाली साइकिल रैली को खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस रैली में सूबेभर से 550 साइकिलिस्ट प्रकाश पर्व को समर्पित होकर निकले है। इस साइकिल रैली में शामिल हुए सभी साइकिलिस्टों में साइकिल रैली में साइकिल रैली को  लेकर काफी उत्साह था। 
उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब हैं जो बाबा नानक के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली गई साइकिल रैली का हिस्सा बने हैं।
अमृतसर के डिप्टी कमीश्रर शिव दुलार सिंह ने बताया कि यह साइकिलस्ट लोगों में बाबा नानक की सांझी वार्ता का संदेश देने के लिए हिस्सा बने है।  
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Next Article