जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से पहले बाइडन प्रशासन की यूक्रेन के लिए 1.85 अरब डॉलर के सैन्य सहायता की घोषणा
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पहली घोषित विदेश यात्रा से पहले अमेरिका ने कीव को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।
12:37 AM Dec 22, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पहली घोषित विदेश यात्रा से पहले अमेरिका ने कीव को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।
Advertisement
जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात से पहले अमेरिका ने यूक्रेन को इस सैन्य सहायता के तहत पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजने की भी घोषणा की।
Advertisement
अमेरिकी प्रशासन ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की यह घोषणा जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से महज कुछ घंटे पहले की।
Advertisement
इस पैकेज के तहत पेंटागन के भंडार से एक अरब डालर कीमत के हथियार और उपकरण शामिल हैं। इनमें पहली बार अमेरिकी पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजना भी शामिल है। वहीं 85 करोड़ डॉलर की राशि यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के तहत दी जाएगी।
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे में जब रूस यूक्रेन के भीतर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर लगातार हमले कर रहा है, अमेरिका यूकेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का वाशिंगटन डीसी में आज स्वागत करता है और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’

Join Channel