Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाइडन और हैरिस ने गुरू नानक देव की 551 जयंती पर सिख समुदाय को दी शुभकामनाएं

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नव निवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनिया भर के सिख समुदाय को गुरू नानक देव की 551वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं।

05:50 PM Dec 01, 2020 IST | Ujjwal Jain

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नव निवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनिया भर के सिख समुदाय को गुरू नानक देव की 551वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं।

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नव निवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनिया भर के सिख समुदाय को गुरू नानक देव की 551वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं। बाइडन और हैरिस के दफ्तरों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि 5 शताब्दियों से भी अधिक समय से आध्यात्मिक ज्ञान, मानवता की सेवा और नैतिक शुद्धता पर गुरु नानक की शिक्षाओं को सिखों ने हर दिन अमेरिका और दुनिया भर में जारी रखा है।
Advertisement
बाइडन और हैरिस ने कहा, “यह हमने इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में देखा है।” दोनों नेताओं ने कहा, “हम उन सभी अमेरिकी सिखों के आभारी हैं जो महामारी में जरूरी सेवा के कर्मी के तौर पर अपने पड़ोसियों के साथ खड़े रहे और जिन्होंने जरूरत के समय अनगिनत लोगों को खाना परोसने के लिए अपने दिल और गुरुद्वारे के सामुदायिक रसोइयों को खोला है।” उन्होंने कहा कि सिख हमेशा लैंगिक समानता के लिए खड़े रहे हैं।
बाइडन और हैरिस ने संयुक्त बयान में कहा, “गर्मियों में हुए प्रदर्शनों के दौरान हमने सभी उम्र के सिखों को नस्ली और लैंगिक समानता, धार्मिक बहुलवाद और सत्य तथा न्याय के प्रति निष्ठा के लिए शांतिपूर्ण मार्च करते देखा।” उन्होंने कहा कि सत्य तथा न्याय के प्रति निष्ठा सिख धर्म का मूल सिद्धांत और केंद्र है। हैरिस ने अलग से किए ट्वीट में कहा कि गुरू नानक के संदेश का इस्तेमाल एक राष्ट्र के तौर पर लोगों को प्रेरित करने एवं मदद करने के लिए किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हमें गुरू नानक के सदा प्रासंगिक रहने वाले दया और एकता के संदेश का इस्तेमाल राष्ट्र के तौर पर अपने लोगों को प्रेरित करने और मदद करने के लिए करना चाहिए।” हैरिस ने कहा, “गुरू नानक जी की जंयती के मौके पर मैं और बाइडन अमेरिका और दुनिया भर के हमारे सिख दोस्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।” इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। उनके साथ ही अमेरिका के कई प्रभावशाली सांसदों एवं प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भी सिख समुदाय को गुरू पर्व की शुभकामनाएं दी।
सीनेटर पेट टूमे ने कहा, “पेंसिल्वेनिया के जीवंत सिख समुदाय एवं दुनिया भर के सिखों को गुरू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इस साल उत्सव मनाने का तरीका बदला है लेकिन गुरू नानक देव की शिक्षाओं में कोई बदलाव नहीं आया है।” कांग्रेस के सदस्य जोश गोटहाइमर ने भी सिख समुदाय को गुरू नानक जंयती की मुबारकबाद दी। इसी के साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भी सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं। न्यूजर्सी में होबेकन शहर के मेयर रविंदर एस भल्ला ने कहा, “ आज सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी की जंयती के मौके पर दुनियाभर के सिख गुरू पर्व मना रहे हैं।”
वह अमेरिका के एक इकलौते सिख मेयर हैं। उनके अलावा प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी गुरिंदर सिंह खालसा, कांग्रेस के सदस्य ग्रेग स्टेटॉन, डायना टिटुस, अमेरिका के अटॉर्नी जनरल गुरबीर एस ग्रेवाल और न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी समेत कई अन्य ने गुरू नानक देव की जंयती पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं और सिख धर्म के संस्थापक की शिक्षाओं को याद करते हुए उन्हें आज के समय में प्रासंगिक बताया।
Advertisement
Next Article