Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

US राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर सस्पेंस बरकरार, बाइडेन का ऐलान- हम व्हाइट हाउस की यह दौड़ जीतने जा रहे हैं

बाइडेन ने कहा, “हमने 7.4 करोड़ से अधिक वोट प्राप्त किए हैं, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को मिले वोटों से अधिक है।”

11:25 AM Nov 07, 2020 IST | Desk Team

बाइडेन ने कहा, “हमने 7.4 करोड़ से अधिक वोट प्राप्त किए हैं, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को मिले वोटों से अधिक है।”

3 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बढ़ते सस्पेंस के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि वह स्पष्ट बहुमत के साथ यह दौड़ जीतने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने जीत की घोषणा करने से खुद को रोका। शुक्रवार की रात एक टेलीविजन संबोधन में बाइडेन ने कहा, “हमने 7.4 करोड़ से अधिक वोट प्राप्त किए हैं, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को मिले वोटों से अधिक है।”
Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाइडेन/हैरिस निश्चित रूप से 300 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीत रहे हैं। एरिजोना और जॉर्जिया में भी ऐसा हो रहा है जो कि पारंपरिक रिपब्लिकन राज्य थे। हम इस दौड़ को स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे।
कोविड-19 महामारी में हो रही भयावह बढ़ोतरी को लेकर बाइडेन ने कहा कि वह ‘अपने राष्ट्रपति पद के पहले दिन’ ही इस पर कार्रवाई करेंगे। यह स्वीकार करते हुए कि ‘मुश्किल चुनाव’ के बाद तनाव बढ़ा और इसे देखते हुए उन्होंने अमेरिकी जनता से ‘क्रोध और प्रदर्शन को खत्म करने’ का आग्रह किया।
पूर्व उपराष्ट्रपति के हवाले से कहा, “हमारे पास गंभीर समस्याएं हैं, हमारे पास पक्षपातपूर्ण युद्ध में बर्बाद करने के लिए अधिक समय नहीं है। हम विरोधी हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। आपका वोट जरूर गिना जाएगा, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे रोकने की कितनी कोशिश करते हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।”
अभी बैटलग्राउंड पेन्सिलवेनिया में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में बाइडेन 27,000 से अधिक वोट हासिल करने के बाद राष्ट्रपति पद जीतने के करीब दिखाई दे रहे हैं। वहीं जॉर्जिया, नेवाडा और एरिजोना जैसे स्विंग स्टेट्स में भी वे आगे हैं। बाइडेन ने कहा कि यह ‘‘स्पष्ट और विश्वास करने योग्य बात है’’ कि वह व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत हासिल करने जा रहे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा,‘‘ अब भी हमारे पास जीत की अंतिम घोषणा नहीं है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि यह स्पष्ट है…स्पष्ट और विश्वास करने योग्य कहानी। हम यह दौड़ जीतने जा रहे हैं।’’ उन्होंने मतगणना में पांच अहम राज्यों में से चार में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे चलने का जिक्र करते हुए शुक्रवार रात को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा,‘‘जरा देखिए पिछले 24 घंटे में क्या हुआ।’’
अनुमान के मुताबिक, बाइडेन 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि ट्रंप को 213 ही इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। ट्रंप एरिजोना में बाइडेन से 38,455 मतों से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह ट्रंप जॉर्जिया में 4,224, नेवाडा में 22,657 और पेनसिल्वेनिया में 19,500 वोटों से पीछे चल रहे हैं, लेकिन वह नॉर्थ कैरोलाइना में 76,587 मतों से आगे हैं। बाइडेन ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वह राष्ट्रपति के तौर पर पद भार संभालने के पहले ही दिन अपनी योजना की घोषणा करेंगे।

बाइडेन को राष्ट्रपति पद पर ‘गलत तरीके’ से नहीं करना चाहिए दावा : डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement
Next Article