सऊदी अरब क्राउन प्रिंस से मुलाकात के दौरान बाइडेन ने उठाया पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ शुक्रवार को बैठक की शुरुआत में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या का मामला उठाया।
11:11 PM Jul 16, 2022 IST | Shera Rajput
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 9/11 हमले के बाद सऊदी अरब की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। उम्मीद तो की जा रही थी कि बाइडेन की इस यात्रा में दोनों ओर से गर्मजोशी देखने को मिलेगी। जेद्दा के शाही महल में राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत तो जोरदार तरीके से हुआ लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्राउन प्रिंस सलमान से मुलाकात के दौरान एक ऐसा मुद्दा उठा दिया जिससे मेहमान और मेजबान के बीच तल्खी आ गई।
Advertisement
बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ शुक्रवार को बैठक की शुरुआत में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या का मामला उठाया।
इसी के साथ उन्होंने इस विचार को खारिज किया कि वह सऊदी अरब के साथ अहम राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने की कोशिश के दौरान उसके द्वारा किए गए कथित मानवाधिकार उल्लंघन को नजरअंदाज कर रहे हैं।
बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट कहा कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति होने के नाते, जो मैं हूं, मानवाधिकार के किसी मामले पर चुप रहना, उस पहचान से मेल नहीं खाता।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे मूल्यों के लिए हमेशा खड़ा होऊंगा।’’
अमेरिकी खुफिया विभाग का मानना है कि अमेरिका में रहने वाले लेखक खशोगी की चार साल पहले हत्या क्राउन प्रिंस सलमान के इशारे पर की गई थी।
बाइडन ने कहा कि प्रिंस मोहम्मद ने दावा किया कि वह खशोगी की मौत के लिए ‘‘व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार’’ नहीं हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने संकेत दिया कि मुझे लगता है कि वह (जिम्मेदार) थे।’’
इस हत्या ने सऊदी अरब के साथ संबंधों में सुधार करने के बाइडन के प्रयासों को बाधित किया है।
बाइडन शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे थे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शाही महल में बाइडन का स्वागत किया। यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
Advertisement