Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Biden Visit To Vietnam: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने की कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात

राष्ट्रपति जो बाइडन ने वियतनाम की अपनी पहली यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को सरकारी अधिकारियों एवं कारोबारी नेताओं से मुलाकात की।बता दें जो बाइडन अपने दिवंगत मित्र एवं सहकर्मी सीनेटर जॉन मैकेन के सम्मान में बनाए गए स्मारक जाएंगे।

03:52 PM Sep 11, 2023 IST | Prateek Mishra

राष्ट्रपति जो बाइडन ने वियतनाम की अपनी पहली यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को सरकारी अधिकारियों एवं कारोबारी नेताओं से मुलाकात की।बता दें जो बाइडन अपने दिवंगत मित्र एवं सहकर्मी सीनेटर जॉन मैकेन के सम्मान में बनाए गए स्मारक जाएंगे।

America: राष्ट्रपति जो बाइडन ने वियतनाम की अपनी पहली यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को सरकारी अधिकारियों एवं कारोबारी नेताओं से मुलाकात की।बता दें जो बाइडन अपने दिवंगत मित्र एवं सहकर्मी सीनेटर जॉन मैकेन के सम्मान में बनाए गए स्मारक जाएंगे। मैकेन को वियतनाम युद्ध के दौरान पांच साल से अधिक समय तक कैद में रखा गया था।
Advertisement
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की
आपको बता दें बाइडन ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ कारोबारी दिग्गजों की बैठक में भी मौजूद रहे।वियतनाम के राष्ट्रपति वो वान थुओंग ने बाइडन के लिए दोपहर के औपचारिक भोज की मेजबानी की ।बाइडन ने वियतनाम के सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने और खुले प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता पर बात की।बाइडन ने विभिन्न कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से कहा, ‘‘मेरा आज का संदेश बहुत सरल है। ऐसे ही काम करते रहिए। हमें अपने सहयोग को विकसित करने और आगे बढ़ाने की जरूरत है। हमें नयी साझेदारियां बनाने की जरूरत है।’’
 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर की फैक्टरी लगाने की योजना अहम 
बता दें वियतनाम की अपनी पहली यात्रा में बाइडन ने कई बड़े समझौतों की घोषणा की, जिनमें अमेरिका स्थित बोइंग का वियतनाम एयरलाइंस के साथ करीब 50 विमान की खरीद के लिए 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर का समझौता और एरिजोना स्थित एमकोर टेक्नोलॉजी की बक निन्ह प्रांत में 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर की फैक्टरी लगाने की योजना अहम है।
बाइडन रविवार को पहुंचे थे वियतनाम
दरअसल, बाइडन रविवार को वियतनाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फू ट्रोंग से मुलाकात की थी।चीन का वियतनाम के अलावा फिलीपीन, मलेशिया और ब्रुनेई के साथ क्षेत्रीय विवाद है, क्योंकि चीन अन्य देशों के विशेष आर्थिक जोन में जलक्षेत्र पर अपना दावा करता है।
Advertisement
Next Article