For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ा हादसा: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गिरी 40 फुट गहरी खाई में, 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, जब ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया। माउंटेन से टकराने के बाद कार 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

11:20 AM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, जब ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया। माउंटेन से टकराने के बाद कार 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

बड़ा हादसा  दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गिरी 40 फुट गहरी खाई में  8  लोगों की हुई दर्दनाक मौत
सबरीमाला से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की शुक्रवार को थेनी जिले के कुमिली माउंटेन पास पर एक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। वाहन में सवार सभी यात्री तमिलनाडु के थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे। जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, जब ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया। माउंटेन से टकराने के बाद कार 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए केरल और तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों को सेवा में लगाया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार 10 यात्रियों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले दस अयप्पा भक्त सबरीमाला के दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे, तभी उनकी कार शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भारी धुंध से एक्सीडेंट की आशंका
पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि भारी धुंध दुर्घटना का कारण हो सकती है। एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि बचाए गए दोनों लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे फर्स्ट एड दिया गया। मौजूदा समय में, हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन केरल में भगवान सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। सबरीमाला मंदिर वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर है। पीक सीजन के दौरान हर साल सबरीमाला में 10 से 15 मिलियन दर्शन होते हैं।
Advertisement
तमिलनाडु में रोड एक्सीडेंट में ज्यादा मौतें
नए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में 2021 में सड़क हादसे में हुई मौतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और झारखंड सहित राज्यों में 2019 के पूर्व-महामारी वर्ष की तुलना में ऐसी मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। जिन राज्यों में मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखी गई, उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, आंकड़ों से पता चलता है कि तमिलनाडु में 2019 में 10,525 मौतों की तुलना में 2021 में 15,384 मौतें दर्ज की गईं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×