For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार बरामद

गैंगस्टरों के साथ हथियार भी बरामद, पुलिस की कार्रवाई

03:07 AM Apr 29, 2025 IST | IANS

गैंगस्टरों के साथ हथियार भी बरामद, पुलिस की कार्रवाई

मोहाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई  चार गैंगस्टर गिरफ्तार  हथियार बरामद

मोहाली पुलिस ने चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और एक कट्टा बरामद किया है। यह गिरफ्तारी सेक्टर 76 में गाड़ी जलाने की घटना की जांच के दौरान हुई। आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज से की गई और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया गया।

मोहाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक कट्टा भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी हाल ही में सेक्टर 76 में हुई एक बड़ी घटना की जांच के दौरान की गई। कुछ दिन पहले मोहाली के सेक्टर 76 इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार को मोहाली पुलिस की ओर से एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि इस घटना को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है।पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान जो वीडियो फुटेज सामने आए थे, उनसे आरोपियों की पहचान की गई और फिर उन्हें दबोच लिया गया।

पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ निर्णायक जंग, तस्करों पर कसा शिकंजा

पुलिस ने बताया कि गाड़ी जलाने की घटना की जांच करते हुए चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक पिस्तौल और एक कट्टा भी बरामद किया गया है। यह आरोपी किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक, इन गैंगस्टरों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब आगे इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।इससे पहले 22 अप्रैल को अमृतसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, जशनदीप, नवदीप, और उज्ज्वल के रूप में हुई थी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये युवक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×