"Ghajini 2" को लेकर मेकर्स का बड़ा अनाउंसमेंट,"Pushpa 2" से भी ज्यादा होगा बजट?
Ghajini 2 का बजट Pushpa 2 से ज्यादा, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा
आमिर खान वैसे तो इस समय बड़े पर्दे पर बहुत कम ही फिल्में कर रहे हैं। मगर जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती है तो कुछ न कुछ धमाल कर ही जाती है।
आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल को लेकर सामने आई खबर से एक्टर के चाहने वालों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
मेकर्स की तरफ से “गजनी 2” (Ghajini 2) को लेकर बड़ा हिंट मिला है, जिसके बाद से ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
दरअसल, आमिर खान हाल ही में साउथ स्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म “तंडेल” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे।
इस इवेंट में अल्लू अरविंद भी नजर आए और उन्होंने “गजनी 2” को लेकर बड़ी बात कही है।
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने आमिर खान की फिल्म “गजनी” के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे आपके (आमिर खान) साथ 1000 करोड़ रुपए की फिल्म बनानी चाहिए, शायद “गजनी 2″।
आमिर खान ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, “गजनी 2″ को लेकर इंटरनेट पर बहुत कुछ चल रहा है।”
उनकी इस बातचीत के बाद से ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म “गजनी 2” बन सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में फिल्म “गजनी 2” बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।