For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नूंह हिंसा के बाद हिंदू समाज महापंचायत का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को न दें किराए पर कमरा

देश इस समय हिंसा की आग में झुलस रहा है। जहां हरियाणा के नूंह समेत कई इलाकों में हिंसा से काफी नुकसान हुआ है। और इसे देखते हुए गुरुग्राम के तिघरा गांव में रविवार को हिंदू समाज की महापंचायत हुई

11:36 AM Aug 07, 2023 IST | Desk Team

देश इस समय हिंसा की आग में झुलस रहा है। जहां हरियाणा के नूंह समेत कई इलाकों में हिंसा से काफी नुकसान हुआ है। और इसे देखते हुए गुरुग्राम के तिघरा गांव में रविवार को हिंदू समाज की महापंचायत हुई

नूंह हिंसा के बाद हिंदू समाज महापंचायत का बड़ा हमला  कहा  मुसलमानों को न दें किराए पर कमरा
देश इस समय हिंसा की आग में झुलस रहा है। जहां  हरियाणा के नूंह समेत कई इलाकों में हिंसा से काफी नुकसान हुआ है। और इसे देखते हुए गुरुग्राम के तिघरा गांव में रविवार को हिंदू समाज की महापंचायत हुई। इस महापंचायतम में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। महापंचायत में शामिल तमाम लोगों ने एकसुर में मुस्लिम समाज के लोगों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया।
Advertisement
नौकरी या रोजगार नहीं देने की अपील
महापंचायत में शामिल लोगोंने सभी स्थानीय निवासियों से उन्हें किराए पर कमरा और नौकरी या रोजगार नहीं देने की अपील की गई। इसके साथ ही महापंचायत ने सेक्टर-57 में स्थित अंजुमन मस्जिद को हटाने की भी मांग की। उनका कनहा है कि यह क्षेत्र हिंदू बहुल है। महापंचायत ने मामले पर नजर रखने के लिए 101 लोगों की एक समिति भी बनाई गई। पंचायत ने कहा कि यदि गिरफ्तार किए गए युवकों को रिहा नहीं किया गया तो एक ‘बड़ा फैसला’ लिया जाएगा। एक लाख से ज्यादा लोग अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।
पुलिस-प्रशासन की विफलता 
Advertisement
महापंचायत  ने हिंसा को पुलिस-प्रशासन की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की विफलता का ठीकरा हिंदूओं पर फोड़ा जा रहा है। एक विशेष समुदाय ने प्लानिंग के तहत हिंसा की और पुलिस ने गुरुग्राम  में 4 हिंदू बच्चों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नूंह   के विधायक मम्मन खान को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इनलोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक मम्मन खान ने हिंसा भड़काई। साथ ही उन लोगों ने सवाल किया कि आखिर विधायक के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, जबकि पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है?
Advertisement
Author Image

Advertisement
×