Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिग बी हैं कर्जदार! बेटे बहू से लिया 50 करोड़ का लोन

NULL

01:58 PM Jul 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

बॉलीवुड के शहशांह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की कविता को तैयार कर इंटरनेट पर डालने को लेकर बिग बी ने कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा और वीडियो से हुई कमाई का सारा हिसाब किताब मांग।

Advertisement

जवाब में विश्वास ने भी वीडियो डिलीट करते हुए उससे कमाए 32 रुपए भेजने की बात ट्वीट की।

जया बच्चन द्वारा 2014 में सबमिट किए राज्यसभा एफिडेविट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक से लगभग 50 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है।

– जया बच्चन से 2014 में सबमिट किए राज्यसभा एफिडेविट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक से लगभग 50 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है। अमिताभ बच्चन  की पत्नी जया बच्चन ने भी अभिषेक से 1.6 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है।

– अमिताभ के कॉलम में बहू ऐश्वर्या राय से लिया 21.4 करोड़ का लोन भी शो किया गया है।

– एफिडेविट के मुताबिक जया पर 48 करोड़ और अमिताभ पर 104 करोड़ रुपए का कर्ज है।

-बिग बी ने बेटी श्वेता बच्चन को 7 लाख लगभग का लोन दे रखा है। श्वेता ने मां जया से भी 4.72 लाख रुपए का लोन लिया है।

Advertisement
Next Article