बंगाली स्टाइल में दशहरा सेलिब्रेट करती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन, मामू अभिषेक ने किया ऐसे रिएक्ट
दशहरे के मौके पर अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा दुर्गा पांडाल पहुंचीं। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर अभिषेक बच्चन और उनकी मां श्वेता बच्चन ने भी कॉमेंट किया है।
महानायक अमिताभ
बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहना
पसंद करती हैं। मगर इसके बावजूद नव्या की हर छोटी बात जानने के लिए लोग बेकरार
रहते हैं और यही वजह की उनसे जुडी हर बात सुर्खियों में आ जाती हैं। नव्या अभिनेता
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं और वो भी फिल्मों की बजाय बिजनेस में
रुचि रखती हैं। जहां दशहरा पर श्वेता एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्म में
शामिल हुई थी वहीं उनकी बेटी ने कुछ अलग ही तरह से दशहरे का सेलिब्रेट किया।
दरअसल, नव्या अपनी
नानी जया बच्चन की वजह से बंगाली कल्चर के भी काफी करीब हैं ऐसे में वो दशहरा पर
अपने दोस्तों के साथ दुर्गा पंडाल में मस्ती करती दिखी। जिसका वीडियो नव्या नवेली
नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ चाट और ढाक का मजा लेती नजर आ रही हैं।
इस दौरान स्टारकिड व्हाइट कुर्ते में बिल्कुल कैजुअल लुक में नजर आई। वीडियो
में वह बंगाली खाना खाने के साथ कभी डोल बजाती तो कभी नाचती दिख रही हैं। अपने इस
वीडियो को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा, ‘शुभो बिजोयादशमी‘। उनकी इस वीडियो
पर उनके चाहने वाले जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
वहीं नव्या की पोस्ट पर उनकी मां श्वेता नंदा और मामू अभिषेक बच्चन ने भी
रिएक्ट किया है। श्वेता ने अपनी लाडली की पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा, ‘शुभो बिजोया नव्या। मुझे उम्मीद है कि तुमने डीडू और बहुत
खुश रखा होगा।‘ वहीं अभिषेक ने कॉमेंट
में लिखा, ‘मेस’। वहीं बाकि यूजर्स नव्या के बंगाली कल्चर को लेकर प्यार
देखकर उनकी परवरिश की तारीफ कर रहे हैं।
वहीं नव्या की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो हाल में नव्या ने अपना
एक पॉडकास्ट शुरू किया है। इसका नाम ‘वॉट द हेल नव्या‘ है। इसके पहले एपिसोड में जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा नजर आई थीं। इसके
अलावा नव्या महिलाओं के हेल्थ प्रोजेक्ट ‘प्रोजेक्ट नवेली‘ और ‘आरा हेल्थ‘
पर भी काम कर रही हैं।