Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ranbir Kapoor को ED की तरफ से बड़ा झटका, ऑनलाइन बेटिंग में फसे एक्टर

05:30 PM Oct 04, 2023 IST | Kajal Jha

एक्टर रणबीर कपूर को लग गया है बड़ा झटका जी हाँ एक्टर के घर ED का SUMMON पोहोच चूका है। एनिमल एक्टर को आने वाली शुक्रवार को Enforcement Directorate द्वारा नोटिस भेजा गया है। एक्टर रणबीर कपूर को ED द्वारा एक ऑनलाइन बेटिंग केस की वजह से उनको पूछ ताछ के लिए बुलाया गया है। 

Advertisement

एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट  इस साल ही हुई फरवरी में यूएई में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और सक्सेस पार्टी में सेलिब्रिटीस के उपस्थिति की भी जांच कर रहा है।बता दें की बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ साथ कई और एक्टर्स और सिंगर्स का नाम  Mahadev online betting case  में आया है। बता दें कि Mahadev online betting app  सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा  एक  Mahadev book app बनायी गयी है जो ऑनलाइन कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग app प्रोवाइड करवाते हैं जो कि illegal हैं। 

रणबीर कपूर के अलावा कम से कम 15 से 20 सेलिब्रिटीज ED की जांच के दायरे में हैं। इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कीर्ति खरबंदा , नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

बता दें कि ED यानि इंफोरसेमनेट DIRECTORATE वो आर्गेनाईजेशन है जो money laundering और  violations of foreign exchange laws के मामलों को इन्वेस्टीगेट करती है। बता दें रणबीर को इस खबर से बहुत बड़ा झटका लग सकता है क्यूंकि हाल ही में रणबीर की फिल्म एनिमल आने वाली है और इस समय रणबीर का इस केस से नाम जुड़ने की वजह से उनकी फिल्म पर इसका काफी बड़ा असर हो सकता है। 

 

Advertisement
Next Article