W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वायरस का बड़ा उछाल, मोगा में 22 तो होशियारपुर मेंं मिले 33 पॉजीटिव

पंजाब में कोरोना के नए तेवर दिखाई दे रहे है। जिनमें आज मोगा जिले में कोरोना वायरस को लेकर उस वक्त बड़ा उछाल सामने आया है

10:56 PM May 02, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब में कोरोना के नए तेवर दिखाई दे रहे है। जिनमें आज मोगा जिले में कोरोना वायरस को लेकर उस वक्त बड़ा उछाल सामने आया है

वायरस का बड़ा उछाल  मोगा में 22 तो होशियारपुर मेंं मिले 33 पॉजीटिव
लुधियाना-मोगा : पंजाब में कोरोना के नए तेवर दिखाई दे रहे है। जिनमें आज मोगा जिले में कोरोना वायरस को लेकर उस वक्त बड़ा उछाल सामने आया है जबकि शनिवार को राज्य में कोविड-19 वायरस के शिकार 187 मरीज सामने आए है, जिनमें सबसे अधिक गुरू की नगरी अमृतसर से 53 है जबकि होशियारपुर से 33 पॉजीटिव आए है।
प्राप्त रिपोर्टो के मुताबिक 17 लोग जो श्री हुजूर साहिब से वापिस आएं थे, उनकी रिपोर्टे भी पॉजीटिव आई है जबकि इसी इलाके में 4 आशा वर्करों और एक व्यक्ति जो दुबई से 2 माह पहले वापिस आया था, उसकी रिपोर्टे भी कोरोना पॉजीटिव आई है। इसी प्रकार मोगा में 22 लोग पॉजीटिव आए है। इसी संबंध में सिविल सर्जन डॉ जसवंत सिंह ने बताया कि कुल 903 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें 529 नेगेटिव पाए गए है जबक 337 सैपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना वायरस के 3 केस आज पॉजीटिव आने से कुल 6 कोरोना पीडि़त है। कोरोना वायरस पीडि़तों में लैब टैकनीशियन श्री मुक्तसर साहिब, वार्ड अटेंडट सीएचसी दोधा और गांव लौहारा का कम्बाइन ड्राइवर शामिल है। इलाके में पीडि़तों की संख्या बढऩे से लोग चिंतित है। जबकि शनिवार को होशियारपुर में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने से हडक़ंप मच गया। ये सभी श्री हजूर साहिब से लौटकर आए श्रद्धालु है। राज्य में दो दिन में कोरोना के 202 केस सामने आए हैं। कोरोना राज्य में सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पंजाब में अब तक सामने आए कोरोना मरीजों की संख्या 751 हो गई है।
उधर जालंधर में आज 16 मरीज और पॉजीटिव आएं है। कोविड-19 वायरस के 15 संदिगध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से एक ही दिन में 16 मरीजों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है वही पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढक़र 121 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज पॉजीटिव आए सभी मरीज पहले पॉजीटिव मरीजों से संबंधित है, हालांकि इससे पहले आज सुबह एक रिपोर्ट और पॉजीटिव आई थी।
उधर एसएएस नगर में भी 2 कोरोना पीडि़त मामले आए है, जिनमें एक 67 वर्षीय मरीज गुरदासपुर से संबंधित है, जोकि 24 अप्रैल को गुरदासपुर में पीजीआई से आया था। सिविल सर्जन डॉ मनजीत सिंह के मुताबिक यह मरीज भी मोहाली के स्वस्थ विभाग में संपर्क ट्रेसिंग सैंपलिग की गई है और पुलिस ने इस क्षेत्र को घेर लिया है। यह मरीज अब आईवी अस्पताल मोहाली में दाखिल है। मरीज का बेटा जो उसी अस्पताल में देखभाल कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहाली में सक्रमित मरीजों की संख्या 93 है। जबकि राज्य में एक दिन पहले कोरोना के 169 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें श्री हजूर साहिब से लौटे 141 श्रद्धालु शामिल थे और कुल मरीजों की संख्या 718 हो गई थी। इनमें 321 हजूर साहिब से लौटे हैं। पंजाब में लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ सौ से अधिक मामले सामने आए थे।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×