Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीसीसीआई में हुए बड़े बदलाव, देवजीत सैकिया बने सचिव और प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष

बीसीसीआई में बड़ा फेरबदल, देवजीत सैकिया बने नए सचिव

09:28 AM Jan 12, 2025 IST | Nishant Poonia

बीसीसीआई में बड़ा फेरबदल, देवजीत सैकिया बने नए सचिव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी प्रशासनिक टीम में बड़ा बदलाव किया है। मुंबई में आयोजित विशेष आम बैठक (SGM) के दौरान देवजीत सैकिया को नया सचिव और प्रभतेज भाटिया को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। दोनों पदों के लिए सिर्फ इन्हीं दो उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

देवजीत सैकिया ने संभाली सचिव की जिम्मेदारी

देवजीत सैकिया, जो अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे, अब औपचारिक रूप से बीसीसीआई सचिव बन गए हैं। इससे पहले जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 को ICC चेयरमैन का पद संभालने के बाद बीसीसीआई सचिव पद खाली छोड़ दिया था। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, किसी भी खाली पद को 45 दिनों के अंदर भरा जाना चाहिए, और यह बैठक उसी समय सीमा के भीतर 43वें दिन आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में टेस्ट क्रिकेट पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में भारतीय टीम के हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर गहन चर्चा हुई। खासतौर पर बल्लेबाजी लाइनअप के कमजोर प्रदर्शन पर सवाल उठाए गए।

एक सूत्र ने बताया, “बैठक में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा की गई। यह जानने की कोशिश हुई कि इतनी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप होने के बावजूद खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे क्यों नहीं उतर पा रहे। प्रबंधन ने इस समस्या को जड़ से समझने और उसे हल करने की रणनीति पर जोर दिया।”

देवजीत सैकिया का सफर

देवजीत सैकिया का क्रिकेटिंग करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने खेल और प्रशासन में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। 1990-91 में चार प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 53 रन बनाए और 9 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके बाद उन्होंने 28 साल की उम्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट में वकालत शुरू की।

क्रिकेट प्रशासन में उनकी एंट्री

सैकिया ने 2016 में असम क्रिकेट संघ (ACA) के उपाध्यक्ष के रूप में क्रिकेट प्रशासन में कदम रखा। 2019 में वह ACA के सचिव बने और 2022 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव पद तक पहुंचे। अब उन्हें बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

देवजीत सैकिया और प्रभतेज भाटिया की नियुक्ति के साथ, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी प्रशासनिक टीम को मजबूत कर लिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह नई टीम भारतीय क्रिकेट को किस दिशा में ले जाती है।

Advertisement
Next Article