Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SBI, AU, Axis और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

10:00 AM Dec 03, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

दिसंबर 2024 में कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों में रिवॉर्ड प्वाइंट्स और फीस से जुड़े नए नियम शामिल हैं।

Advertisement

Ixigo AU कार्ड पर 22 दिसंबर से शिक्षा, सरकारी, किराया और BBPS खर्च पर प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। इंश्योरेंस पर हर बार 100 रुपए खर्च करने पर सिर्फ 1 प्वाइंट मिलेगा।

Ixigo AU कार्ड से विदेश में खर्च करने पर अब प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। यह नियम 23 दिसंबर से लागू होगा। लेकिन इस कार्ड पर अब 0% फॉरेक्स शुल्क लगेगा।

एयरटेल कार्ड पर सिर्फ एक्टिव कनेक्शन के बिल पर 25% कैशबैक मिलेगा। नए या बंद कनेक्शन के लिए कैशबैक नहीं मिलेगा। .

इन कार्ड पर अब चेक रिटर्न पर 500 रुपए चार्ज लगेगा, और पहले 450 रुपए लगता था।

अगर दो बार लगातार मिनिमम बिल नहीं भरा, तो 100 रुपए एडिशन चार्ज लगेगा, ये कंपनी ने नया नियम निकाला है।

अगर आपके उपयोगिता बिल 50,000 रुपए से ज्यादा हैं, तो 1% एडिशनल चार्ज लगेगा।

इसमें बिजली, मोबाइल और इंश्योरेंस के बिल शामिल हैं. यह नियम 1 दिसंबर से लागू होगा।

YES MARQUEE कार्ड पर हर महीने 3 लाख प्वाइंट्स या 70% इनवॉइस, रिडीम कर सकते हैं। RESERV कार्ड की सीमा 2 लाख और अन्य कार्ड पर 1 लाख प्वाइंट्स है।

इन नए नियमों को समझें और ध्यान से कार्ड का इस्तेमाल करें। रिवॉर्ड प्वाइंट्स और फीस को ध्यान में रखें। ऐसा करने से आप ज्यादा खर्च से बच सकते हैं।

Advertisement
Next Article