बीजेपी का बड़ा कबूलनामा, कहा- हम बनाते थे सीएम नीतीश पर दबाव, लेकिन...
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके नीतीश कुमार को आदतन विश्वासघाती करार देते हुए आज स्वीकार किया कि वह उनपर दबाव बनाते थे
02:39 PM Aug 10, 2022 IST | Desk Team
बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके नीतीश कुमार को आदतन विश्वासघाती करार देते हुए आज स्वीकार किया कि वह उनपर दबाव बनाते थे। जायसवाल ने बुधवार को पार्टी की ओर से गठबंधन तोड़ने को जनादेश का अपमान किए जाने को लेकर दिए जा रहे धरना से पूर्व बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार हमेशा ही विश्वासघात करते रहे हैं।
Advertisement
भाजपा के साथ इस बार नीतीश कुमार ने जो विश्वासघात किया है, इसका जवाब उन्हें वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता देगी। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में 40 में से 36 सीटें जीतेगी।
सांसद ने भाजपा के साथ रहकर सरकार चलाने में नीतीश कुमार के दबाव महसूस करने के सवाल पर कहा कि हां, वह श्री कुमार से जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के मामले में सवाल करते थे।
बिहार में कल टूटी एनडीए सरकार
वही, उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या जहरीली शराब से हो रही मौत पर सवाल करना और शराब माफिया पर नकेल कसने की बात करना भाजपा का दबाव था। बता दें आज नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही बीते दिनों बिहार में सीएम नीतीश ने एनडीए सरकार गिरा दी थी।
Advertisement