Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anna University यौन उत्पीड़न केस में बड़ा फैसला, आरोपी युवक दोषी करार

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न केस का निर्णय

01:11 AM May 28, 2025 IST | Shivangi Shandilya

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न केस का निर्णय

चेन्नई की महिला अदालत ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर को दोषी करार दिया है। इस घटना में यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ रेप हुआ था। आरोपी ज्ञानशेखरन, जो कैंपस में बिरयानी बेचता था, को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट का फैसला 2 जून को सुनाया जाएगा। इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है।

चेन्नई की महिला अदालत ने बुधवार को अन्ना यूनिवर्सिटी यौन मामले में आरोपी प्रोफेसर को दोषी बताया है। महिला अदालत की जज राजलक्ष्मी 2 जून को इस मामले में फैसला सुनाएंगी। यह मामला साल 2024 के दिसंबर का है। यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा 19 साल के साथ रेप हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान ज्ञानशेखरन के तौर पर हुई थी। हालांकि अब कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है।

आरोपी बेचता था बिरयानी

बता दें कि आरोपी ज्ञानशेखरन यूनिवर्सिटी के अंदर बिरयानी बेचने का काम करता था। 23 दिसंबर को पीड़ित छात्रा अपनी सहेली से मिलने के लिए गई थी। जहां आरोपी युवक भी अचानक पहुंच गया और पीड़िता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद इतना ही नहीं आरोपी युवक ने छात्रा के साथ रेप किया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

Advertisement

दो जून को कोर्ट का आएगा फैसला

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक ज्ञानशेखरन को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि ज्ञानशेखरन कैंपस में ही बिरयानी बेचने का काम करता था, जिस दौरान उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। अब अदालत ने ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया है। कोर्ट का फैसला 2 जून को आएगा। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के बच्चों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी आवाज उठाई। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठे।

NCR में मौसम ने बदला मिजाज, भीषण गर्मी के बाद फिर आंधी-पानी का अलर्ट

Advertisement
Next Article