IOC की बैठक में बड़ा फैसला, ओलंपिक में क्रिकेट को मिली जगह
05:27 PM Oct 16, 2023 IST | Prateek Mishra
क्रिकेट को ओलंपिक गेम्स में एंट्री मिल गई है. टी20 फॉर्मेट में यह खेल ओलंपिक गेम्स में लौटेगा जब लॉस एंजिल्स 2028 में मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने सोमवार को लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में टी20 क्रिकेट को अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दी.
मुंबई में IOC के 141वें सत्र में लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स के खेल कार्यक्रम में पांच अतिरिक्त खेलों- क्रिकेट, स्क्वैश, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी गई. IOC सत्र के लिए मुंबई में एकत्र हुए 99 सदस्यों में से केवल दो ने इस कदम का विरोध किया, जबकि दो अन्य वोट से अनुपस्थित रहे, जिससे 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल किए जाने वाले पैकेज को मंजूरी मिली.
Advertisement
Advertisement