देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
इंडिया अलायंस को लगातार जहा एक के बाद एक झटका लग रहा है वही अब राहत की बात ये है कुछ राजनीतिक दलों के सीट के बंटवारे को लेकर बात बनती नज़र आ रही है। कांग्रेस और आप के मध्य सीट शेयरिंग को लेकर आप आधिकारिक मुहर लग सकती है। दिल्ली आप के संयोजक और राज्य सरकार में मंत्री गोपाल राय ने गठबंधन को लेकर कहा बातचीत आखरी दौर में है। सीटों को लेकर चर्चा अंतिम स्तर में पुहंच चुकी है। मुझे लगता है कि जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी।
आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने जानकारी दी है कि दोनों पार्टियों में सीटों के समझौते पर सहमति बन गई है। कौन सी सीट पर कांग्रेस और कौन सी सीट पर आप चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा होना बाकी है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
जबकि, कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले आप ने कहा था कि वह कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही देना चाहती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार देखने वाली बात होगी कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर बीजेपी को कड़ी चुनौती दे पाएंगे या नहीं।