For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laptop पर बड़ी छूट! सस्ते में खरीदें HP Chromebook और Dell के लैपटॉप

04:16 PM Feb 02, 2024 IST | Nisha Pathak
laptop पर बड़ी छूट  सस्ते में खरीदें hp chromebook और dell के लैपटॉप

Big discount on Laptop: अगर आप बजट में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। टेक कंपनियां लैपटॉप पर बढ़िया डील लेकर आई हैं। आप 80-90 हजार वाले लैपटॉप को 15-20 हजार रुपये में कैसे खरीद सकते हैं। अगर आपको इतना महंगा लैपटॉप आधे से भी कम कीमत में मिल रहा है तो जाहिर सी बात है कि ये लैपटॉप सेकंड हैंड होगा। आप सेकंड हैंड लैपटॉप को आसानी से खरीद सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

(Refurbished)HP Chromebook C640 सेकंड हैंड लैपटॉप

HP के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 89,000 रुपये है। लेकिन आप इस लैपटॉप का सेंकड हैंड मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से मात्र 15,500 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी इस लैपटॉप की खरीद पर आप 82 प्रतिशत 73,500 रुपये की बचत कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म के मुताबिक, इस लैपटॉप पर पहले इस्तेमाल किए कुछ साइन्स दिखते हैं। लेकिन इस लैपटॉप को प्रोफेशनल्स ने टेस्ट किया है और ये लैपटॉप अपनी बढ़िया हालत में है। प्लेटफॉर्म लैपटॉप पर 6 महीने की वारंटी भी दे रहा है।

HP सेकंड हैंड लैपटॉप

(Refurbished) Lenovo ThinkPad

इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 89,999 रुपये है लेकिन आप इसे 15,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप पर आप 82 प्रतिशत यानी 74,600 रुपये की बचत कर पा रहे हैं। प्लेटफॉर्म के मुताबिक, ये प्रोडक्ट एक्सीलेंट कंडीशन में है। इस लैपटॉप पर भी प्लेटफॉर्म 6 महीने की वारंटी प्रोवाइड कर रहा है।

(Refurbished) DELL LATITUDE 7390

इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 78,500 रुपये है लेकिन आप इसे 25,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आप 53,001 रुपये की बचत कर सकते हैं। ध्यान दें ये सभी लैपटॉप सेकंड हैंड हैं, आप इन सभी लैपटॉप के बारे में प्लेटफॉर्म पर पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×