Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नशा तस्करी में लिप्त बडी मछलियां का जल्द होगा खुलासा

NULL

01:52 PM Sep 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सीनियर सलाहकार लेफिटनेंट जनरल टीएस शेरगिल ने कहा है कि पंजाब में नीचले स्तर पर प्रशासनिक कामों व सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी समस्या के पूर्ण रूप से लाभार्थियों को दिलाने के तहत प्रदेश में गार्डनियर ऑफ गर्वनेंस का गठन किया जा रहा है। जिसमें एक्स सर्विसमैनों की जिले, तहसील व गांव स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी तथा प्रशासनिक कार्यों से लेकर सरकारी योजनाओं को उनकी कारगुजारी को आंकते हुए एक विशेष एप के जरिये बाकायदा परर्फोमेंस अंक दिये जाएंगे तथा साथ ही विशेष रिर्माकस भी किया जा सकेगा। अगर परर्फोमेंस सहीं नहीं है तो इसे पहले क्रमवार नीचे से उपर तक एक्शन अधिकारी को भेजा जाएगा। इस पर सीएमओ आफिस में बना कंट्रोल रूम निगाह रखेगा तथा एक्शन न होने की सूरत में आगे कदम उठाएगा।

लेफिटनेंट जनरल (रिटा.) शेरगिल ने बताया कि इन एक्स सर्विसमैन वालंटियर्स की नियुक्तियां सरकार में मौजूद अधिकारी व एक्स सर्विसमैन करेंगे तथा इसका क्रिटेरिया संबंधित एक्स सर्विसमैन का उसके क्षेत्र में सममान के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि इन नियुक्यिां का मतलब यह नहीं है गर्वमेंटस में कोई दिक्तत है लेकिन काम को और बेहतरी के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि सरकारी योजनाओं के लिए आया पैसा पंद्रह पैसे की बजाये नब्बे पैसे से भी अधिक के रूप में नीचे तक पहुंच सके। इसके लिए सरकार से 190 करोड की मांग की गई थी लेकिन केवल 12 करोड मिला है तथा फिलहाल इसे कोड आफ कंडक्ट के चलते गुरदासपुर से पूर्व योजना अनुसार शुरू करने को छोडकर लुधियाना,ख् जालंधर, अमृतसर, तनतारन व बरनाला से शुरू कर रहे है। इससे नए डीसी भी खुश है क्योंकि उनका मानना है कि यह उनके लिए आंख, कान व दीमाग के तौर पर काम करेंगे। इसमें अच्छे काम करने वाले अधिकारी को शाबाशी भी मिलेगी तथा केंद्र व पंजाब सरकार की 18 स्कीमों पैंशन, स्कूल आदि पर निगाह रखी जाएगी।

मेजर भूपिंदर सिंह शहादत का जिक्र करते हुए शेरगिल ने कहा कि यह सरकारों के साथ मीडिया व समाज की भी जिममेदारी है कि वह अपने शहीदों को याद रखें व सममान दें। पंजाब ने हमेशा ही देश के लिए सीना तानकर विदेशी हमलावरों का मुकाबला किया है लेकिन इस बात को युवा पीढी को बार बार बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेजर भूपिंदर सिंह की प्रतिमा के लिए स्थायी उपयुक्त स्थान ढूंढकर उसे वहां शिफट किया जाएगा ताकि आने वाली पीढियां यहां आकर उन्हें याद करें तथा उनसे प्ररेणा लें। इसके लिए लुधियाना के एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने भ्भी फंड का भरौसा दिलाया है।

नशों का जिक्र करते हुए शेरगल ने कहा कि इस संबंधी सरकार द्वारा बनाई गई एसटीएफ व इसके हेड हरप्रीत सिंह सिद्धू बेहतर काम कर रहे है तथा नीचे से तस्करों को काबू किया जा रहा है तथा जो बडी मछलियां है। उन्हें भी पकडा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को पुर्नवा अधिक से अधिक करवाया जाना चाहिए तथा इसे रिहेबलिशेन केंद्र की बजाये अस्पताल ही कहा जाना चाहिए ताकि किसी मां-बाप को बताने में समाज में शर्मिंदगी न उठानी पडे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article