For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोने की कीमतों में भारी उछाल, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

24 कैरेट सोने की कीमत में उछाल, 10 ग्राम का नया रेट क्या है?

09:02 AM Apr 13, 2025 IST | Shivangi Shandilya

24 कैरेट सोने की कीमत में उछाल, 10 ग्राम का नया रेट क्या है?

सोने की कीमतों में भारी उछाल  जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद के बीच सोने की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। पहली बार सोने का रेट 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। बीते दिन गोल्ड का रेट लाख रूपये तक पहुंच गया था।

जब से अमेरिका-चीन और बाकी देशों में टैरिफ को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच सोने की दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन गोल्ड का रेट लाख रूपये तक पहुंच गया। ऐसे में सोने की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। और यह रेट लगातार हाई लेवल पर पहुंचती जा रही हैं। सोने की कीमत पहली बार 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। आइए जानते हैं पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमत में कितना बदलाव आया है?

7,012 रुपये का उछाल

बता दें कि MCX पर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 5 जून एक्सपायरी वाले सोने का भाव 86,928 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो प्रत्येक बीतते दिन के साथ बढ़ता हुआ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 93,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में देखें, तो महज सात दिन के अंदर सोना 7,012 रुपये तक उछाल लगाया है। नीचे दिए गए गोल्ड के रेट बीना GST और मेकिंग चार्ज के हैं. इसके दामों में बदलाव हो सकता है।

क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट सोना 93,350 रुपये/10 ग्राम

22 कैरेट सोना 91,110 रुपये/10 ग्राम

20 कैरेट सोना 83,080 रुपये/10 ग्राम

18 कैरेट सोना 75,620 रुपये/10 ग्राम

14 कैरेट सोना 60,210 रुपये/10 ग्राम

गोल्ड चेक करने का तरीका

हॉलमार्क चेक करें, आभूषण पर लगे स्टैम्प या हॉलमार्क देखें, जो इसकी शुद्धता के लेवल को बताता हैं। यह सोने की पहचान करने और यह पुष्टि करने का एक विश्वसनीय तरीका है कि यह असली सोना है। सोने की वस्तु के पास चुंबक का उपयोग करें; अगर असली सोना होगा तो चुंबकीय नहीं होगा।

नेपाल में सांप्रदायिक हिंसा पर मचा बवाल, इंडिया बॉर्डर पर अलर्ट जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×