Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोगों को लेकर जा रहे प्लेन में लगी आग, कई मौतों की है आशंका

चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। मीड़िया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे।

03:21 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team

चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। मीड़िया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे।

चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। मीड़िया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक यात्री विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 133 लोग सवार थे।  हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई है। रिपोर्ट्स के के अनुसार, ‘चाइना ईर्स्टन’ एयरलाइन का विमान ‘बोइंग 737’ तेंग काउंटी में वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के बाद पहाड़ी इलाके में आग लग गई।
‘चाइना ईस्टर्न’ की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते
रिपोर्ट्स  के अनुसार, हादसे में हताहत हुए लोगों के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उसने बताया कि बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। दो इंजन वाला ‘बोइंग 737’ छोटी एवं मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है। हादसा किस वजह से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। ‘चाइना ईस्टर्न’ की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते हैं, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल है। दो घातक हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों का संचालन रोक दिया गया था। चीनी विमान नियामक के मंजूरी देने के बाद पिछले साल से इन विमानों का पुन: परिचालन शुरू हुआ। ‘चाइना ईस्टर्न’, चीन की तीन प्रमुख विमान वाहक कम्पनियों में से एक है।
जारों फीट की ऊंचाई से गिरा विमान

फ्लाइट डाटा से पता चलता है कि विमान कुछ ही मिनटों में हजारों फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा है, जिससे चालक दल को किसी भी तरह से कुछ करने का बहुत कम समय मिला। फ्लाइट ट्रैकिंग (0622 जीएमटी) 376 समुद्री मील की गति के साथ 3225 फीट की ऊंचाई पर दोपहर 2:22 बजे समाप्त हुई थी। इसे एक घंटे बाद लैंड होना था।
Advertisement

आस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन और मोदी के बीच हुई अहम शिखर वार्ता, मोदी बोले- व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी पर किया जाएगा काम

Advertisement
Next Article