W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुधियाना में बड़ा रेल हादसा टला : दमोरिया पुल पर मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतरी , कई घंटे यातायात रहा अवरूद्ध

पंजाब के इलाके मालवा को दोआबे से जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक लुधियाना और फिल्लौर के बीचोबीच उस वक्त बड़ा हादसा घटित होने से टल गया, जब लुधियाना के नजदीक दमोरिया पुल पर एक मालगाड़ी का डिब्बा धड़धड़ाते हुए अचानक पटरी से नीचे उतर गया।

02:55 PM Nov 19, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के इलाके मालवा को दोआबे से जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक लुधियाना और फिल्लौर के बीचोबीच उस वक्त बड़ा हादसा घटित होने से टल गया, जब लुधियाना के नजदीक दमोरिया पुल पर एक मालगाड़ी का डिब्बा धड़धड़ाते हुए अचानक पटरी से नीचे उतर गया।

लुधियाना में बड़ा रेल हादसा टला   दमोरिया पुल पर मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतरी   कई घंटे यातायात रहा अवरूद्ध
Advertisement
लुधियाना : पंजाब के इलाके मालवा को दोआबे से जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक लुधियाना और फिल्लौर के बीचोबीच उस वक्त बड़ा हादसा घटित होने से टल गया, जब लुधियाना के नजदीक दमोरिया पुल पर एक मालगाड़ी का डिब्बा धड़धड़ाते हुए अचानक पटरी से नीचे उतर गया। यह ट्रेन लुधियाना से अमृतसर जा रही थी कि अचानक पौने दस बजे के करीब यह हादसा हुआ।
Advertisement
Advertisement
हालांकि मालगाड़ी होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई जानीमाल का नुकसान नहीं हुआ बल्कि रेलवे संपति का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी आपातकालीन विभाग के मकैनिकल इंजीनियरिंग दलबल कर्मचारियों के साथ मोके पर पहुंच गए और उन्होंने उच्च अधिकारियों के  आदेशों के साथ रेलवे ट्रैक को कलीयर करने के लिए तमाम ताकत झोंक दी।
Advertisement
उधर रेलवे के अधिकारी हादसे के कारणों को जानने में जुटे हुए है। रेलवे के अधिकारियों नेन बताया कि चंद घंटों के बाद ही इस रूट को कलीयर कर लिया गया। हालांकि डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है। रेल मार्ग बंद होने से लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से ट्रेनें रुकी। सूचना मिलते ही एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर काम करवा कर ट्रेनों का आवागमन शुरू करवाया गया।
फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर अधिकारी मंडल ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है। पटरी से उतरी बोगियों को टीम ने क्रेन की मदद से ट्रैक पर दुरुस्त किया। इसके बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी को लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचाया। लेट होने वाली ट्रेनों में पश्चिम एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस व कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
स्मरण रहे कि दमोरिया और लक्कड़ पुल के बीच दो दिन पहले कांटा खराब होने से ट्रैक को चेंज करने का सिस्टम ठप हो गया, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट हो गई थी। दो दिन पहले अधिकारियों ने दावा किया था कांटे में जो गड़बड़ी थी, उसे ठीक कर दिया गया और ट्रेनों का परिचालन सही होगा। अब दो दिन बाद फरि से कांटा में खराबी आने से ट्रैक चेंजिंग सिस्टम मैं गड़बड़ी हुई और मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच करने के बाद सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×