यूपी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की बस से हुई भीषण टक्कर, 6 की मौत, सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया
बहराइच जिले के टप्पे सिपाह क्षेत्र में बुधवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
03:09 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team
पिछले कई महीनों से सड़क दुर्घटना के मामलों में तेजी देखी गई है। कुछ इसी तरह का मामला बहराइच जिले के टप्पे सिपाह क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर एक बस और ट्रक की कथित तौर से टक्कर हो गई जिसमेंं तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद दुख व्यक्त किया है।
सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की हुई मौत
आपकों बता दें कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्रा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जब उसने रोडवेज बस को टक्कर मारी।
योगी ने दुख व्यक्त किया

यूपी में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel