For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आम आदमी पार्टी को दिल्ली MCD में बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने किया नई पार्टी का ऐलान

AAP के 15 पार्षदों ने बनाया नया गुट, दिल्ली MCD में हलचल

02:26 AM May 17, 2025 IST | Shivangi Shandilya

AAP के 15 पार्षदों ने बनाया नया गुट, दिल्ली MCD में हलचल

आम आदमी पार्टी को दिल्ली mcd में बड़ा झटका  15 पार्षदों ने किया नई पार्टी का ऐलान

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जब 15 पार्षदों ने पार्टी से अलग होकर ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ का गठन किया। इस नए गुट की अगुवाई मुकेश गोयल करेंगे। मेयर चुनाव में पार्टी की निष्क्रियता के चलते असंतोष बढ़ा और अब यह नया गुट MCD में तीसरे मोर्चे का संकेत दे रहा है।

Delhi news: दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी के कई वरिष्ठ पार्षदों ने पार्टी से अलग होकर एक नया गुट बनाने की घोषणा की है. इस नए समूह का नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है और इसके नेता मुकेश गोयल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, AAP के 15 पार्षद अब ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के बैनर तले कार्य करेंगे. यह घटनाक्रम नगर निगम में तीसरे मोर्चे के गठन का संकेत देता है. मुकेश गोयल, जो पहले AAP के वरिष्ठ नेता रहे हैं, अब इस नए गुट की कमान संभालेंगे.

मेयर चुनाव बना विवाद की जड़

पिछले महीने हुए मेयर चुनाव में अप्रत्याशित नतीजे सामने आए थे. बीजेपी के प्रत्याशी राजा इकबाल सिंह को 133 वोट मिले और वे दिल्ली के नए मेयर बने. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप केवल 8 वोट ही हासिल कर सके. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने न केवल भाग नहीं लिया, बल्कि कोई उम्मीदवार भी खड़ा नहीं किया था.

AAP के भीतर नाराज़गी

मेयर चुनाव में पार्टी की निष्क्रियता और नेतृत्व की रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति बन गई थी. कई पार्षद पार्टी के रवैये से नाराज़ थे, जो अब खुलकर सामने आ गई है. इन घटनाओं के चलते पार्टी को निगम में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ का गठन

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सदन नेता मुकेश गोयल ने पार्टी से अलग होकर एक नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. इस नए दल का नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है.

मुकेश गोयल का दावा है कि उनके साथ 15 एमसीडी पार्षद हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी का दामन थाम लिया है. यह घटनाक्रम आप के लिए एक गंभीर राजनीतिक संकट माना जा रहा है.

कांग्रेस से AAP और अब नया रास्ता

गौरतलब है कि मुकेश गोयल और हेमचंद गोयल जैसे कई नेता पहले कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे. नगर निगम चुनाव से पहले इन नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. यहां तक कि आदर्श नगर विधानसभा सीट से मुकेश गोयल को AAP ने टिकट भी दिया था.

एमसीडी की राजनीति में हलचल

दिल्ली नगर निगम (MCD) में इस नए राजनीतिक दल की एंट्री ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी, MCD में आम आदमी पार्टी की पकड़ को चुनौती देने की तैयारी में है, जिससे सियासी संतुलन में बदलाव आ सकता है.

इस घटनाक्रम पर अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व इस बगावत से चिंतित है और स्थिति को संभालने की कोशिशें की जा रही हैं.

सीलमपुर में 16 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

आगे की राह: क्या बनेगी नई ताकत?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी किस रणनीति के साथ आगे बढ़ती है और क्या यह नया गुट MCD में कोई प्रभावशाली भूमिका निभा पाएगा. यह सियासी फेरबदल दिल्ली की राजनीति के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकता है, जिसे राजनीतिक विश्लेषक भी गौर से देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×