Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बांग्लादेश की यूनुस सरकार को बड़ा झटका! अब आरोपों के खिलाफ पक्ष रख सकेंगी शेख हसीना

शेख हसीना को बांग्लादेश में मिली बड़ी राहत

03:40 AM Jun 20, 2025 IST | Amit Kumar

शेख हसीना को बांग्लादेश में मिली बड़ी राहत

शेख हसीना पर बांग्लादेश में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और नरसंहार जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच तख्तापलट हुआ था और हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था.

Bangladesh News: बांग्लादेश की सत्ता से बेदखल होने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बड़ी राहत मिली है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1(ICT) ने हसीना को अपना पक्ष रखने का अवसर देते हुए उन्हें एक सीनियर वकील मुहैया कराया है. यह वकील हैं अमीनुल गनी, जिन्हें देश के प्रमुख आपराधिक मामलों के एक्स्पर्ट्स में गिना जाता है. गनी, शेख हसीना के कार्यकाल में प्रभावशाली वकील माने जाते रहे हैं और अब वही उनके बचाव में कोर्ट में पेश होंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना पर बांग्लादेश में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और नरसंहार जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच तख्तापलट हुआ था और हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. वर्ष 2008 से लगातार सत्ता में रही हसीना पर विपक्ष और यूनुस सरकार द्वारा कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

क्यों है यह फैसला हसीना के लिए राहतभरा?

अमीनुल गनी बांग्लादेश के सबसे अनुभवी आपराधिक वकीलों में से एक हैं. उनकी कानूनी समझ और कोर्ट में प्रभावशाली उपस्थिति, हसीना के पक्ष को मजबूत आधार दे सकती है. अगर गनी सही तरीके से दलीलें पेश करते हैं, तो सरकार की तरफ से पेश किया जा रहा पक्ष कमजोर हो सकता है.

अब कोर्ट में सुना जाएगा हसीना का पक्ष

अब तक कोर्ट द्वारा बिना हसीना की सुनवाई किए फैसले दिए जा रहे थे. लेकिन अब गनी की मौजूदगी में अदालत को सुनवाई करनी होगी. इससे जल्दबाज़ी में दिए जाने वाले फैसलों पर रोक लग सकती है और यदि मामला लटकता है तो मौजूदा यूनुस सरकार की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होंगे.

यूनुस सरकार को झटका

ऐसा माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार, 2026 के आम चुनाव से पहले शेख हसीना को कानूनी तौर पर दोषी घोषित कर राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहती है. लेकिन अदालत द्वारा निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाने से यह राह अब कठिन हो सकती है.

हसीना परिवार पर भी लगातार दबाव

तख्तापलट के बाद हसीना परिवार पर कार्रवाई का सिलसिला थमा नहीं है. उनकी बहन, बेटे और ब्रिटेन की सांसद भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ भी सुरक्षा एजेंसियों की सख्त कार्रवाई चल रही है. साथ ही हसीना परिवार की संपत्तियां भी बांग्लादेश में जब्त की जा रही हैं.

Advertisement

कोर्ट का सरकार से सवाल

जिस मामले में शेख हसीना को वकील मुहैया कराया गया है, वह कोर्ट की अवमानना से जुड़ा है. यूनुस सरकार का आरोप है कि हसीना ने कुछ नेताओं से बातचीत में अदालत के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया. अदालत ने सरकार से पूछा कि क्या नियमों के तहत बचाव पक्ष को वकील दिया गया?

जब कोई जवाब नहीं मिला तो कोर्ट ने तुरंत अमीनुल गनी को बचाव पक्ष का वकील और सीनियर वकील मसीहुज्जमां को न्यायमित्र नियुक्त किया. इस फैसले से स्पष्ट है कि अब बांग्लादेश की अदालतें निष्पक्ष प्रक्रिया की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं, जो शेख हसीना के लिए एक बड़ी कानूनी राहत के रूप में देखा जा रहा है.

इजरायल ने 60 लड़ाकू जेट से ईरान में मचाई तबाही, परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना

Advertisement
Next Article