Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का बड़ा बयान, कहा- कोहली के कंधे पर बंदूक रखकर बाकि खिलाड़ियों को सुरक्षित रख रहा है बीसीसीआई

उन्होंने विराट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का उदाहरण दिया और कहा कि वो भी फिलहाल इसी दौर से गुजर रहे है. उनका भी प्रदर्शन वर्तमान में कुछ खास नहीं चल रहा है.

01:43 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

उन्होंने विराट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का उदाहरण दिया और कहा कि वो भी फिलहाल इसी दौर से गुजर रहे है. उनका भी प्रदर्शन वर्तमान में कुछ खास नहीं चल रहा है.

क्रिकेट इतिहास में आजतक ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा जब कोई क्रिकेटर फॉर्म में ना हो तो दुनिया के लिए वो चर्चा का विषय बन गया. विराट कोहली ने अपने पुराने प्रदर्शन से लोगों के दिलों में एक ऐसी उम्मीद बना दी है कि किसी के लिए ऐसा सोचना भी मुश्किल है कि उनका फॉर्म इतने लंबे समय तक इतना नीचे चला जाएगा.
Advertisement
वो और उनका फॉर्म एक चर्चा का विषय बन गया है. आज फिर एक नया बयान आया है और ये बयान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके राशिद लतीफ ने दिया है. उन्होंने कहा है कि कोहली के कंधे पर बंदूक रखकर बीसीसीआई सभी प्लेयर को बचा रही है. उनके कहने का मतलब यही है कि कोहली अगर फॉर्म में नहीं है तो बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल हुए विश्व कप में भारत के हार का भी उदाहरण देते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि विराट अपना रास्ता खुद निकाल लेंगे.  
उन्होंने विराट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का उदाहरण दिया और कहा कि वो भी फिलहाल इसी दौर से गुजर रहे है. उनका भी प्रदर्शन वर्तमान में कुछ खास नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि शॉट बॉल लेन्थ विलियमसन की कमजोरी है. वैसे ही हर किसी खिलाड़ी की कुछ ना कुछ कमजोरी होती हैं. रोहित शर्मा, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की भी कोई ना कोई कमजोरी जरूर होगी. इसलिस किसी भी खिलाड़ी को अपने खेल के तकनीक में तबदिली नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपनी कमजोरियों पर ध्यान देने की जरूरत होती है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट भले ही 23 नवंबर 2019 से अब तक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाएं है पर फिर भी भारत की तरफ से तब से अब तक वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के हैं. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से विराट अब तक एकदिवसीय मैच में 1041 रन बनाए हैं.वहीं दूसरे स्थान पर केएल राहुल 930 रन के साथ है. तीसरे नंबर पर शिखर धवन 844 रन, चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर 737 रन और पांचवे स्थान पर रोहित शर्मा 701 रन के साथ हैं.
Advertisement
Next Article