For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के सरकारी स्कूलों की बड़ी कामयाबी: 32 छात्रों ने JEE एडवांस्ड पास कर रचा इतिहास

पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने JEE में सफलता का परचम लहराया

04:48 AM Jun 03, 2025 IST | Aishwarya Raj

पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने JEE में सफलता का परचम लहराया

पंजाब के सरकारी स्कूलों की बड़ी कामयाबी  32 छात्रों ने jee एडवांस्ड पास कर रचा इतिहास

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 छात्रों ने JEE एडवांस्ड परीक्षा पास कर नया इतिहास रचा है। ये छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, जैसे अर्शदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं। अब ये छात्र देश के प्रतिष्ठित IITs में पढ़ाई करेंगे।

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 32 छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। इनमें से अधिकतर छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उदाहरण के तौर पर, सफल छात्रों में शामिल अर्शदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं और अकेले ही बेटे को पढ़ा रही हैं। वहीं जसप्रीत सिंह के पिता की आय महज ₹7000 प्रति माह है। अब ये छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों IITs में शिक्षा प्राप्त करेंगे।

सिसोदिया बोले, उड़ान भर रहे सपने

इस उपलब्धि पर AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “कल तक पंजाब के जिन सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं, आज वहां से बच्चों के सपने उड़ान भर रहे हैं… सीधा IIT तक।” उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सरकार के शिक्षा मॉडल का नतीजा है, जहां अच्छी शिक्षा अब सिर्फ अमीरों का अधिकार नहीं, बल्कि हर गरीब, दलित, मजदूर और किसान के बच्चे का हक है।

Teacher’s Day पर अपने टीचर के लिए बनाएं कार्ड

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भी दी बधाई

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी इस उपलब्धि पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी और सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह सफलता सरकारी स्कूलों में बेहतर कोचिंग और व्यवस्था का परिणाम है। इससे पहले, 260 सरकारी स्कूल के छात्रों ने JEE मेन की परीक्षा पास की थी। इन छात्रों को सरकार की ओर से उच्चस्तरीय कोचिंग और संसाधन मुहैया कराए गए थे ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×