सिंगर Rahul Fazilpuria फायरिंग केस में बड़ा अपडेट, एक आरोपी गिरफ्तार
हर खबर अपने साथियों को देता था आरोपी
14 जुलाई को पुलिस थाना बदशाहपुर में सूचना मिली कि SPR रोड़ पर फायरिंग हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक लोहे का पोल मिला, जिस पर गोली लगने का निशान था. पुलिस ने पोल को कब्जा में ले लिया. वहीं वॉलीवुड सिंगर ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वो करीब साढ़े पांच बजे अपने घर गांव फाजिलपुर से अपनी थार गाड़ी में सवार हो कर निकले थे. जब वो बहरामपुर रोड से SPR रोड की तरफ जा रहे थे तो उसी दौरान SPR रोड पर एक सफेद रंग की टाटा पंच PUNCH कार में सवार व्यक्तियों ने उन पर गोली चलाई, जो साईड में एक पोल पर लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी उसी टाटा पंच कार में सवार होकर चले गए।
Advertisementसिंगर Rahul Fazilpuria पर फायरिंग के मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी को आज हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल के तौर पर हुई है। वह सोनीपत के जाजल का रहनेवाला है।
सिंगर की रेकी की, पंच कार भी किराये पर ली
जानकारी के मुताबिक विशाल कई दिनों से राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर रहा था। राहुल फाजिलपुरिया के आने-जाने का रास्ता, उसका टाइमिंग हर चीज की रेकी की गई थी। वारदात वाले दिन राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की गई थी। रेकी करने के बाद विशाल अपने साथियों को जानकारी देता था। फिलहाल पुलिस को उन शूटर्स की तलाश है जिन्होंने राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कौन है राहुल फाजिलपुरिया?
बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया यूट्यूबर एल्विश यादव का दोस्त है और सांपों के जहर और शूट के लिए सांपों के इस्तेमाल के मामले में उसका नाम एल्विश यादव के साथ आया था। उसने हरियाणवी गानों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। 32 बोर गाने में उसे एल्विश यादव के साथ देखा गया था।