Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Don 3 पर बड़ा अपडेट आया सामने, रणवीर सिंह और कियारा की इस मूवी का फैंस को है इंतज़ार

12:44 PM May 07, 2024 IST | Ravi Kumar

रणवीर सिंह पिछले काफी समय से अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है जिसमें फिल्म डॉन-3 को लेकर चर्चा ज़ारी है। इस फिल्म में वह पहली बार कियारा आडवाणी संग नज़र आयेंगें,फिल्म में प्यार मोहब्बत के सिवा दमदार एक्शन भी देखने को मिलेगा। डॉन-3 की शूटिंग इस साल मार्च के अंत में शुरू होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग डिले हो गयी है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

रणवीर सिंह के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। एक तरफ जहां इस साल उनकी झोली फिल्मों से भरी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ निजी जिंदगी में भी वह जल्द ही पिता बनने वाले है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के बाद खबर थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन-3 की शूटिंग मार्च के एंड से शुरू कर देंगे। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग की डेट को टाल दिया है। रणवीर और कियारा की अपकमिंग फिल्म डॉन-3 की शूटिंग क्यों डिले हुई इसकी वजह सामने आ चुकी है।

कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 का सिनेमा लवर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की डॉन-3 में, एक बार फिर से फरहान अख्तर निर्देशक की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। फिलहाल 'रॉकऑन' एक्टर अपनी फिल्म की तैयारी में थोड़े व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि रणवीर सिंह ने डॉन-3 की शूटिंग आगे बढ़ाई है। नयी अपडेट यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म की अधिकांश शूटिंग विदेश में सेट है। यही कारण हैं कि फिल्म निर्माता लोकेशन की तलाश के लिए फिलहाल लंदन में है। यह भी कहा जा रहा है कि लोकेशन फाइनल करने के बाद टीम जर्मनी के लोकेशन पे भी जा सकती है ।

बड़े परदे पर पहली बार रणवीर और कियारा की जोड़ी

आपको बता दें कि ये पहली बार है जब कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह की जोड़ी फैंस को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। 'सिंघम अगेन' एक्टर रणवीर फिल्म में डॉन का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कियारा का रोल फिल्म में क्या होगा, इस पर अभी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं आयी है। कियारा के रोल पर सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर इस साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ था। फिल्मं को लेकर फैंस काफी एक्ससाइटेड नज़र आ रहे है।

 

Advertisement
Next Article