Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 को लेकर सामने आया बड़ा Update, यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स हुए बैन?

बिग बॉस 19 में यूट्यूबर्स की एंट्री पर लगा बैन

03:06 AM May 26, 2025 IST | Yashika Jandwani

बिग बॉस 19 में यूट्यूबर्स की एंट्री पर लगा बैन

बिग बॉस 19 में यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स को बैन करने की खबरें आई हैं, जिससे शो में केवल टीवी और फिल्म जगत के चेहरे ही नजर आएंगे। सलमान खान 30 जुलाई से शुरू होने वाले इस लंबे सीजन में घरवालों को संभालते दिखेंगे। इस बदलाव का मकसद टीवी-फिल्मी सितारों के बीच ड्रामा और इंटेंसिटी को बढ़ाना बताया जा रहा है।

टीवी की दुनिया में जब भी “बिग बॉस” (Bigg Boss) का नाम सुनाई देता है, तो दर्शकों के दिमाग में ड्रामा, लड़ाइयां और नए-नए ट्विस्ट ही आते हैं। अब इस बार बिग बॉस सीजन 19 में भी ऐसा ही ड्रामा देखने को मिलने वाला है। हालांकि बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने से पहले ही शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि इस सीजन में यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स को बैन कर दिया गया है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं।

Advertisement

कब शुरू होगा नया सीजन

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर घरवालों को संभालते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 की शुरुआत 30 जुलाई से होने वाली है और यह पूरे साढ़े पांच महीने तक चलेगा! इतना लंबा सीजन अब तक किसी ने नहीं देखा है। इससे ये तो साफ है कि हर वीकेंड पर आपकी स्क्रीन्स पर नए ट्विस्ट और सलमान खान की डांट देखने को मिलेगी।

यूट्यूबर्स पर रोक

पिछले कुछ सीज़न में आपने देखा होगा कि यूट्यूबर्स ने घर में तगड़ी पकड़ बनाई, चाहे फिर वो मुनव्वर फारूखी, एल्विश यादव (Elvish Yadav) , लवकेश कटारिया और रजत दलाल पॉपुलर चेहरे ही क्यों न हों, उनकी फैन फॉलोइंग का जादू आज भी याद किया जाता है। लेकिन अब मेकर्स ने फैसला किया है कि बिग बॉस 19 में घरवालों में सिर्फ टीवी और फ़िल्म जगत के ही चेहरे होंगे। यानी यूट्यूब सेलिब्रिटीज की जगह मशहूर टीवी एक्टर्स, फिल्मी सितारे और वो सभी लोग आएंगे, जिनकी पहचान आपकी टीवी या फ़िल्म की स्क्रीन से जुड़ी है।

प्रोड्यूसर ने उठाया फायदा…एक्ट्रेस Aishwarya Sharma हुई कास्टिंग काउच का शिकार

ड्रामा और इंटेंसिटी

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन इंटरटेनमेंट पोर्टल की खबरों के मुताबिक, इस बार के कास्टिंग ड्राइव में यूट्यूबर्स को पूरी तरह बाहर रखा गया है। इसका मकसद शायद यह है कि टीवी-फिल्मी सितारों के बीच जिस किस्म का ड्रामा और इंटेंसिटी बनती है, उसे फिर से जबरदस्त रूप से दिखाया जा सके।

“खतरों के खिलाड़ी” पर पड़ा असर

जानकारों का कहना है कि इस बदलाव के पीछे एक वजह “खतरों के खिलाड़ी 15” की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया जाना भी है। इसका मतलब ये हुआ कि खतरों के खिलाड़ी के लिए जो प्राइम टाइम स्लॉट रिजर्व था, वहां बिग बॉस को पहले उतारा जा रहा है। इस कारण महीनों तक घरवालों का किला हंसी,मजाक और लड़ाइयों से गूंजेगा। बिग बॉस का फॉर्मूला हमेशा टास्क, रोमांस, लड़ाई-झगड़े और बेघर करना है, लेकिनअब नए कांसेप्ट को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।

Advertisement
Next Article