W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Bigg Boss 11' फेम अर्शी खान ने आवाम के सामने कबूला अपना रिश्ता, बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से करने वाली है शादी

‘बिग बॉस 11’ फेम अर्शी खान ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई खुलासा किए। अर्शी खान ने जहां एक तरफ तो ईशान मसीह को डेट न करने की बात कही तो वहीं अपने होने वाले शौहर का जिक्र भी कर दिया।

04:06 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

‘बिग बॉस 11’ फेम अर्शी खान ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई खुलासा किए। अर्शी खान ने जहां एक तरफ तो ईशान मसीह को डेट न करने की बात कही तो वहीं अपने होने वाले शौहर का जिक्र भी कर दिया।

 bigg boss 11  फेम अर्शी खान ने आवाम के सामने कबूला अपना रिश्ता  बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से करने वाली है शादी
Advertisement

बिग बॉस कलर्स चैनल
का एक ऐसा शो है जो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। साथ ही शो के हर एक सीजन में
कोई न कोई ऐसा चेहरा या नाम जरूर होता है, जो लोगों को हमेशा याद रहता है। इसी तरह
बिग बॉस 11’  की बात करे, तो इस सीजन में अर्शी खान ने
लोगों के दिलों में अपनी एक ऐसी पहचान बनाई जिसे इतनी आसानी से भूला नहीं जा सकता है। अर्शी
खान ने पूरी आवाम को अपनी अजीब हरकतों से काफी एंटरटेन किया और अब उनकी शादी की खबरें
आने लगी है।

Arshi Khan is in love with jungle theme of 'Bigg Boss 15'

अर्शी खान का नाम एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है क्योंकि खबर आ
रही है कि अर्शी खान जल्द ही शादी
के बंधन में बंधने वाली है। अर्शी खान ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कई खुलासा किए। अर्शी खान ने जहां एक तरफ तो ईशान मसीह को डेट न
करने की बात कही तो वहीं अपने होने वाले शौहर का जिक्र भी कर दिया।

Arshi Khan reveals she was 'about to get engaged to an Afghanistan  cricketer' before the Taliban takeover

अर्शी खान का कहना है कि उनका होने वाला शौहर एंटरटेनमेंट की दुनिया
से नहीं है। अब अर्शी आखिर किससे शादी करने वाली है इसके बारे में तो उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना  जरूर बता दिया कि वह एक बिजनेसमैन हैं। अर्शी ने
कहा कि उन्होंने उनके साथ एक साल बाद शादी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही
उनहोंने कहा कि वो अपने रिलेशनशिप को अभी पब्लिक नहीं करना चाहती।

Arshi Khan: Journey of Bigg Boss 14 was more fulfilling than season 11 |  Entertainment News,The Indian Express

उन्होंने कहा कि बिग बॉस 14’
 में रहने के
दौरान ही फैसला किया था कि वो अपने रिश्ते और पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखेंगी वरना
उन्हें जज किया जाएगा। बिग बॉस 14 के दौरान अर्शी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब उनकी शादी
की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×