TMC का वार- 100% विजनलेस रहा भारत का पहला पेपरलेस बजट, ‘सेल इंडिया’ है इसकी थीम
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘भारत का पहला कागज रहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शिता रहित बजट भी है। इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है।’’
India’s first paperless budget is also a 100% visionless budget.Theme of the fake budget is Sell India!
Railways:sold
Airports:sold
Ports: sold
Insurance: sold
PSUs:23 sold!Common people ignored. Farmers ignored.
Rich get richer,nothing for middle class,poor get poorer (1/3)
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 1, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2021-22 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया आई। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘भारत का पहला कागज रहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शिता रहित बजट भी है। इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे: बिक गया, हवाईअड्डे: बिक गये, बंदरगाह: बिक गये, बीमा कंपनियां: बिक गयीं, पीएसयू: 23 बिक गये।’’