'बिग बॉस 14' की विनर Rubina Dilaik ने बेटियों के पहले बर्थडे पर शेयर की प्यारी तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ 14 विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

अब रुबीना दिलैक ने अपनी जुड़वा बेटियों के पहले जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें उनके तमाम चाहने वाले फैंस पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही बच्चियों को बर्थडे विश कर रहे हैं।

रुबीना दिलैक ने अपनी बच्चियों के अलावा मां और पति की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखाई हैं।

रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां 1 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने 15 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटियों के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

रुबीना ने फोटोज शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा है उन्होंने लिखा- ‘2023 में हमारी देवियों का जन्म हिंदू शास्त्र के अनुसार देव दिवाली और गुरु पुर्णिमा की सुबह दिन पर हुआ था। एधा और जीवा का आज पहला जन्मदिन है।’

रुबीना दिलैक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं।

रुबीना की मां ने अपनी बेटी की दोनों बेटियों को गोद में ले रखा है। नानी की गोद में दोनों बच्चियां काफी खुश नजर आ रही हैं।

रुबीना दिलैक अक्सर अपनी बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने शेयर किया था जिसमें बच्चियों के साथ अभिनव शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं।

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी। ये कपल शादी के 5 साल बाद 2023 में माता-पिता बने थे।

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में एक साथ हिस्सा लिया था। ये सीजन एक्ट्रेस ने अपने नाम किया था।

Join Channel