बिन शादी मां बनना चाहती हैं Bigg Boss 16 की Ex- Contestant, बोलीं- बच्चे के लिए हसबैंड पर डिपेंड..
बिग बॉस 16 की एक्स-कंटेस्टेंट ने कहा, मां बनने के लिए शादी जरूरी नहीं
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ‘सिंगल मदरहुड’ के लिए विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इस बारे में सोच सकती हैं,टीना ने कहा, “मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए” ‘उतरन’ जैसे टीवी शो में काम कर मशहूर हुईं अभिनेत्री टीना दत्ता ने बताया कि भविष्य में ‘सिंगल मदर’ बनने के बारे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं।
टीना ने कहा, “मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी. हालांकि, मैंने सिंगल मदर बनने की विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए खुली हूं, चाहे गोद लेकर या सरोगेसी के जरिए”